मुंबई को हराकर गुजरात एक बार फिर IPL Final में

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल(IPL Final) में कदम रख लिया है। टीम ने शुक्रवार शाम हुए आईपीएल क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराया। गुजरात की जीत के हीरो शुभमन गिल (60 बॉल में 129 रन) और मोहित शर्मा (10 रन देकर 5 विकेट) रहे। गिल ने अपनी इस सीजन की तीसरी सेंचुरी लगाई। वे प्लेऑफ में सेंचुरी जमाने वाले सबसे युवा बैटर बने।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार रात मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 233 रन बनाए। जवाब में मुंबई 18.2 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट हो गई।

गिल की शतकीय पारी

गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने अपनी करियर के सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। गिल ने 60 बॉल पर 129 रन की शतकीय साझेदारी खेलकर गुजरात को प्लेऑफ के सबसे बड़े टोटल तक पहुंचाया। 129 रन की इस तूफानी पारी में गिल ने 10 छक्के और 7 चौके लगाए।

गिल के अलावा, साई सुदर्शन ने 31 बॉल पर 43 रन की पारी खेली। आखिरी में कप्तान हार्दिक पंड्या ने 13 बॉल में दो चौके और दो छक्के समेत 28 रन बनाए कर अपनी टीम का स्कोर 233 रन पहुंचाया।

फ्लॉप रहा मुंबई का टॉप ऑर्डर

जवाबी पारी में 234 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस का टॉप ऑर्डर फेल रहा। चोटिल ईशान किशन की जगह ओपन करने आए नेहल वाधेरा 4 और कप्तान रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए। बीच में कैमरून ग्रीन ने 60, सूर्यकुमार यादव ने 61 और तिलक वर्मा ने 43 रन की पारियां खेलीं, लेकिन अपनी टीम को 200 पार नहीं पहुंचा सके और मुंबई इंडियंस की टीम 171 पर ऑल आउट हो गई।

गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहित शर्मा ने अपनी क्रिकेट करियर की सबसे अच्छी गेंदबाजी की। मोहित ने 2.2 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इनके अलावा मोहम्मद शमी और राशिद खान को दो-दो विकेट मिले। एक सफलता जोशुआ लिटिल के हिस्से आई।

28 मई को होगा आईपीएल फाइनल

IPL Final : CSK vs GT on 28th May
IPL Final : CSK vs GT on 28th May

क्वालीफायर 2 जीतने के बाद गुजरात अब 28 मई को IPL Final में चेन्नई सुपर किंग्स ने साथ भिगेड़ी । मुकाबला शाम 7:30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई इस बार अपना 10वा आईपीएल फाइनल खेलने उतरेगी वही गुजरात दूसरा आईपीएल फाइनल खेलेगी। चेन्नई को हराकर गुजरात लगातार दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles