IND vs AUS Final: 19 नवंबर यानी आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होना है। सभी भारतीय दुआ कर रहे हैं कि भारत ये मैच जीते और वर्ल्ड कप जीते। इतना ही नहीं कई जगहों पर भारत की जीत के लिए हवन-पूजा भी किया जा रहा है। तो वहीं मुजफ्फरनगर के 10 लड़कों ने भी निर्जला व्रत रखा है।
10 युवाओं ने रखा निर्जला व्रत
उनका कहना है कि जब तक भारत नहीं जीत जाता तब तक वह न तो कुछ खाएंगे और न ही कुछ पीएंगे। शिव चौक पहुंचकर 10 युवाओं ने सबसे पहले भारत की जीत के लिए भगवान शिव शंकर की पूजा की। तब यह संकल्प लिया गया कि वे रात्रि 12 बजे से निर्जला व्रत रखेंगी। इस दौरान वह न तो कुछ खाएंगे और न ही कुछ पीएंगे। इन युवाओं का यह भी कहना है कि अगर किसी कारण से भारत फाइनल मैच हार जाता है तो वे जिंदगी में कभी क्रिकेट मैच नहीं देखेंगे।
फतेहपुर में भी सुदंरकांड
उधर, फतेहपुर में भी सुंदरकांड के पाठ के बाद हवन-पूजन कर भारत की जीत की कामना की गई। इस सुंदरकांड और हवन-पूजन का आयोजन फतेहपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के नेतृत्व में किया गया। युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ महिलाओं ने भी हवन कर भारत की जीत के लिए प्रार्थना की। यह हवन-पूजन सिद्धपीठ मोटे महादेवन में किया गया है। यह पूजा भारतीय टीम का बैनर बनाकर की गई।
#WATCH | Uttar Pradesh: Special prayers were offered at Scindia Ghat in Varanasi for India’s victory in the ICC World Cup final match against Australia. pic.twitter.com/v5JdX6UvKd
— ANI (@ANI) November 19, 2023
वाराणसी के सिंधिया घाट पर की गई प्रार्थना
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सिंधिया घाट पर विशेष प्रार्थना की गई है। इस दौरान लोगों ने भारत के सभी खिलाड़ियों के पोस्टर हाथ में लेकर पूजा की है। वहीं, कुछ युवकों ने हाथ में भारतीय तिरंगा लेकर लहराया है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।