IND vs AUS : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप मुक़बाला चेन्नई में खेला गया। इस महा मुकाबले में भारत के पांच बार की चैंपियन रही ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 में जीत के साथ आगाज किया। भारतीय पारी के हीरो विराट कोहली और केएल राहुल रहे। जिनकी तूफानी पारी के आगे ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज पस्त नजर आए।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट के नुकसान पर 199 रन ही बना पाई। भारत की ओर से रवींद जडेजा, कुलदीप यादव और रविचंद्र अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया। वहीं जवाबी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 40.2 ओवर में 201 रन बनाकर 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया।
भारतीय पारी की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन बिना कोई रन बनाए ही पेविलिन लौट गए। शुरआती विकेट गवाने के बाद भारत की पारी को विराट कोहली ने संभाला। विराट ने 116 गेंदों पर 85 रन की तूफानी पारी खेली। उनका साथ दिया लंबे समय के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल ने। केएल राहुल की बल्लेबाजी ने आज सबको चौंका दिया। राहुल ने 115 गेंदों पर नाबाद 97 रन की पारी खेली। 97 रन की इस पारी में राहुल ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। इतना ही नहीं राहुल ने विनिंग छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। यह भारत की ऑस्ट्रेलिया पर ओडीआई वर्ल्ड कप के इतिहास में 5 वीं जीत है।
IND vs AUS ODI World Cup : दोनो टीमों के प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।