IND vs AUS : इंग्लैंड के ओवल में चल रहे WTC Final भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 327 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर रन बनाए. ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन पर नाबाद हैं. दोनों चौथे विकेट के लिए 251 रन की पार्टनरशिप कर चुके हैं.
फाइनल में पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए हेड ने अपना 5 वा टेस्ट शतक जड़ा. इसी के साथ वे WTC Final में शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने. स्टीव स्मिथ 38वीं फिफ्टी बनाकर नाबाद हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान डेविड वार्नर आने अर्धशतक से चूक गए. वॉर्नर ने 43 रन की पारी खेली.
उस्मान ख्वाज जीरो पर ही आउट हो गए और मार्नस लाबुशेन ने 26 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया.
24.1 ओवर में 3 विकेट झटकाए
टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी टीम इंडिया को मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने सटीक लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए कंगारू बैटर्स पर दबाव बनाए रखा. नतीजा ये हुआ कि टीम ने 25वें ओवर (24.1) तक ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को पवेलियन भेज दिया शमी, सिराज के अलावा शार्दूल ठाकुर को भी एक-एक विकेट मिला.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें