IND vs ENG: 434 रन से राजकोट टेस्ट जीतकर भारत ने रचा इतिहास, अंग्रेजों पर भारी पड़े 4 खिलाड़ी

IND vs ENG: टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में 434 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ वो सीरीज में 2-1 से आगे हो चुकी है. रनों के मामले में टीम इंडिया की टेस्ट में यह सबसे बड़ी जीत है. भारत ने अंग्रेजों के सामने 557 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट सेट किया था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड 122 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने पहली पारी में शतक जमाया और कुल 7 शिकार किए. इसके लिए उन्हें लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

टीम इंडिया ने रचा इतिहास

राजकोट में भारत ने रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत दर्ज की. रन के अंतर से यह टीम की सबसे बड़ी जीत रही.इससे पहले भारत ने साल 2021 में मुंबई के वानखेड़े मैदान पर न्यूजीलैंड को 372 रन से हराया था. इंग्लैंड के खिलाफ इससे पहले टीम की सबसे बड़ी जीत 317 रन की थी, टीम ने 2021 में चेन्नई के मैदान पर इसे हासिल किया था.

मैच का हाल

  1. भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे.
  2. इंग्लैंड ने पहली पारी में 319 रन बनाए थे.
  3. दूसरी पारी में भारत ने 430 रन बनाए.
  4. दोनों पारियों को मिलाकर 557 रनों का टारगेट दिया.
  5. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 122 रनों पर सिमट गई.
  6. इस तरह टीम इंडिया ने 434 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की.

टीम इंडिया के टॉप परफॉर्मर

1. यशस्वी जायसवाल- इस खिलाड़ी ने दोनों पारियों में मिलाकर 224 रन बनाए. पहली पारी में वो 10 रनों पर आउट हुए थे, लेकिन दूसरी पारी में 236 गेंदों पर 214 रनों की पारी खेली.

2. रवींद्र जडेजा– टीम इंडिया के लिए इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने पहली पारी में 112 रन बनाए और फिर दोनों पारियों में मिलाकर 7 विकेट निकाले. जडेजा की घातक गेंदबाजी के सामने अंग्रेज टिक नहीं पाए.

3. कुलदीप यादव- इस स्पिनर ने दोनों पारियों में 2-2 विकेट निकाले. उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की, जिससे इँग्लैंड के बैटर दबाव में आए और गलती की. कुलदीप ने मैच में कुल 26 ओवरों में 99 रन दिए और 4 विकेट निकाले.

4. मोहम्मद सिराज- भारत को यह मुकाबला जिताने में इस तेज गेंदबाज ने भी खास योगदान दिया. उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट निकाले और इँग्लैंड को 319 रनों पर समेटने में अहम भूमिका अदा की. हालांकि दूसरी पारी में वो एक भी विकेट नहीं ले सके, क्योंकि उन्हें सिर्फ 5 ओवर डालने मिले.

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles