IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीन मुकाबले हो चुके हैं. टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. अब चौथा मैच रांची में होना है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन इतिहास रच सकते हैं. इसके लिए उन्हें 3 विकेट की दरकार है. अगर अश्विन रांची में 3 विकेट ले लेते हैं तो वह दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पछाड़ देंगे. अश्विन के आसपास कोई गेंदबाज नहीं होगा, आखिर क्या है ये महारिकॉर्ड, जानिए.
3 विकेट लेते ही अश्विन रचेंगे इतिहास?
दरअसल, अश्विन ने इस सीरीज में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. भारतीय पिचों पर उनके नाम 348 विकेट हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने भारतीय सरजमीं पर 350 टेस्ट विकेट चटकाए हैं.अब अगर चौथे टेस्ट मैच में अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट और हासिल कर लेते हैं तो वह कुंबले को पीछे कर देंगे. इस तरह वो भारतीय धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले इंडियन बॉलर बनेंगे.
Milestone Man, R Ashwin 5⃣0⃣0⃣ pic.twitter.com/oQb2aRgRBS
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 16, 2024
भारतीय धरती पर सबसे टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
- अनिल कुंबले- 350
- रविचंद्रन अश्विन- 348 विकेट
- हरभजन सिंह- 265 विकेट
- कपिल देव- 219 विकेट
- रवींद्र जडेजा- 206 विकेट
R Ashwin anna!
Great aggressive intense fighting attitude always! 🔥 pic.twitter.com/OeV8y1Mx8d— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) February 16, 2024
5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे
अगर टेस्ट सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया 2-1 से आगे है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद रोहित सेना ने दमदार वापसी की और दूसरे टेस्ट जीता. फिर तीसरे टेस्ट में 434 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की.