IND vs ENG 4th: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट रांची में होना है.23 फरवरी से इसका आगाज होगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के बाएं हाथ के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल एक बड़ा कमाल कर सकते हैं. शुरुआती 3 टेस्ट मैचों में इस खिलाड़ी के बल्ले से रनों की बारिश हुई है. अब वो रन मशीन विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ 2 सिक्स लगाने होंगे.
अगर यशस्वी जायसवाल ने रांची टेस्ट में 2 सिक्स लगाए तो वो विराट कोहली को पछाड़ देंगे. कोहली ने अपने पूरे करियर में 26 छक्के लगाए हैं. उन्होंने साल 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था. 14 साल के करियर में कोहली ने 113 टेस्ट खेले हैं. वहीं जायसवाल ने 22 साल की उम्र में सिर्फ 7 टेस्ट खेले और 25 छक्के ठोक दिए. अब कोहली को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें महज 2 सिक्स चाहिए, ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि वो कोहली को आसानी से पछाड़ देंगे.
Just seven matches into his career, Yashasvi Jaiswal has reached the top 15 in the ICC Test batting rankings 🔥 pic.twitter.com/q1eUUcO1r4
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 21, 2024
डेब्यू में छाए थे जायसवाल
यशस्वी जाससवाल ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था. डेब्यू में ही सेंचुरी जमाई थी. उनके बल्ले से 171 रनों की पारी निकली थी. फिर जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में लगातार दो दोहरे शतक ठोक दिए.वह टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में 209 रन और तीसरे टेस्ट मैच में 214 रनों की पारियां खेली थीं.
Just seven matches into his career, Yashasvi Jaiswal has reached the top 15 in the ICC Test batting rankings 🔥 pic.twitter.com/q1eUUcO1r4
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 21, 2024
टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
यशस्वी जायसवाल टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वसीम अकरम के साथ नंबर एक पर हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 12-12 छक्के जमाए थे. यशस्वी ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 7 टेस्ट मैचों में 861 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम के लिए 17 T20I में 502 रन बनाए हैं.