Home खेल IND vs ENG 5th Test: कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर रचा...

IND vs ENG 5th Test: कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, अपने नाम किया बड़ा रिकार्ड

Kuldeep Yadav

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में चल रहा है. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर इतिहास रचा. वो अब भारत के लिए सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं. कुलदीप की फिरकी का ही नतीजा रहा कि इंग्लैंड पहली पारी में अच्छी शुरुआत के बाद 218 रनों पर सिमट गई. उन्होंने जैक क्राउली, बेन डकेत, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और ओली पोप को आउट किया.

कुलदीप यादव पिछले 100 साल के टेस्ट इतिहास में सबसे कम गेंद डालकर 50 विकेट लेने वाले भारत के पहले बॉलर बन गए हैं. उन्होंने अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा. कुलदीप ने 1871 गेंदें फेंककर 50 विकेट पूरे किए हैं, जबकि अक्षर पटेल को 2205 गेंद लगी थीं. वहीं बुमराह ने 2520 गेंद डालकर 50 शिकार किए थे.

कुलदीप यादव का क्रिकेट करियर

कुलदीप यादव भारत के चाइनामैन गेंदबाज हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 12 मैचों की 21 पारियों में 51 विकेट लिए हैं. 2017 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी की इकॉनमी 3.44 है. वे 4 दफा 5 विकेट भी ले चुके हैं. 40 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. कुलदीप ने बल्ले से 12 मैचों में 161 रन बनाए हैं.

मैच का हाल

इंग्लैंड ने पहली पारी में कुल 57.4 ओवर खेले और 218 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 11 चौके और एक छक्का निकला. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने चटकाए. उन्होंने 5 जबकि आर अश्विन ने 4 शिकार किए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं. भारत अभी 83 रन पीछे है. रोहित शर्मा 52 जबकि शुभमन गिल 26 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Exit mobile version