IND vs ENG : नवाबों की नगरी में आज कोहली करेंगे बड़ा ” कारनामा ” जानें क्या 

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड की टीमें लखनऊ में आज भिड़ने के लिए तैयार हैं। इन दोनों टीमों के बीच आज यानी रविवार को विश्व कप 2023 का 29वां मैच खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम पिछले 20 सालों से इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप में नहीं जीत सकी है। भारत ने इंग्लैंड को आखिरी बार 2003 में हुए विश्व कप में हराया था। अब एक बार फिर भारत के पास अच्छा मौका है। विराट कोहली का हमेशा से ही इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है और इस बार विराट कोहली के पास भी सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है।

बता दें आपको कि सचिन तेंदुलकर ने वनडे फॉर्मेट में 49 शतक लगाए हैं, वहीं कोहली ने 48 शतक लगाए हैं। अगर विराट आज इकाना स्टेडियम में शतक लगा देते हैं तो सचिन के शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंच जाएंगे। दिलचस्प बात ये है कि सचिन ने 463 वनडे मैचों में 49 शतक लगाए हैं, वहीं विराट कोहली ने 286 वनडे मैचों में 48 शतक लगाए हैं। वैसे विराट और कोहली के बीच काफी मैचों का फासला है।

Also Read :- IND vs ENG : आज लखनऊ में होगा भारत बनाम इंग्लैंड, एक क्लिक में जानें पिच और वेदर रिपोर्ट

IND vs ENG :  इंग्लैंड के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड

अब तक इंग्लैंड के खिलाफ कोहली का अच्छा रिकॉर्ड रहा है। विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ 35 वनडे मैच खेले हैं। मैच के  दौरान 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं इतना ही नहीं कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 1340 वनडे रन भी बनाए हैं। उनका अब तक का सबसे अच्छा स्कोर 122 रन का रहा है। वैसे कोहली का बल्ला इंग्लिश टीम के खिलाफ खूब चलता है लेकिन आज देखना होगा की क्या आज मैच में विराट रिकॉर्ड बना पाएंगे की नहीं। लखनऊ में विराट के फैंस को उनसे अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद लगाए बैठे है।

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी है विराट

आपकी जानकारी के लिए बता दें की विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। वहीं मौजूदा खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली टॉप पर हैं। भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ  सबसे ज्यादा वनडे रन महेंद्र सिंह धोनी बनाए हैं। धोनी ने 48 मैचों में 1546 रन बनाए हैं वहीं युवराज सिंह दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 37 मैचों में 1523 रन बनाए हैं।\

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles