IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो गई है. आखिरी मैच में भारतीय टीम ने पारी और 64 रनों से जीत दर्ज की. इस सीरीज में रोहित शर्मा युवा खिलाड़ियों के दम पर मैदान में उतरे थे, जिन्होंने कमाल का खेल दिखाया और अपनी छाप छोड़ी. खुद कप्तान रोहित का बल्ला चला. उन्होंने 2 शतक जमाए, लेकिन इस सीरीज में अगर किसी बैटर ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, तो वो यशस्वी जायवाल हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
हम आपके लिए इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्होंने रनों की बारिश की और सबका दिल जीत लिया.
Undoubtedly Jaiswal’s series 🙌 #INDvENG pic.twitter.com/o0p92eLTOv
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 9, 2024
- यशस्वी जायसवाल- टीम इंडिया के लिए जायसवाल ने रनों की बारिश की. उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 89 की औसत से 712 रन बनाए हैं. इस सीरीज में उनके बल्ले से दो दोहरे शतक भी निकले.
2. शुभमन गिल- टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल ने 5 मैचों की 9 पारियों में
56 की औसत से 452 रन बनाए. उनके बल्ले से 2 शतक और 2 फिफ्टी निकलीं.
3. जैक क्राउली- इंग्लैंड के इस ओपनर ने 5 मैचों की 10 पारियों में 400 रन बनाए. उन्होंने 4 फिफ्टी जाईं.
4. रोहित शर्मा- रोहित शर्मा ने इस सीरीज के 5 मैचों की 9 पारियों में 44.44 की औसत से 400 रन बनाए हैं. वे 2 शतक और एक अर्धशतक जमा चुके हैं.
5. बेन डकेत- इस सीरीज में इंग्लैंड के इस ओपनर का बल्ला भी चला. उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 34 की औसत से 343 रन बनाए. उनके बल्ले से एक शतक निकला.
टेस्ट सीरीज का पूरा लेखा जोखा
- पहला टेस्ट- इंग्लैंड ने 28 रन से जीता.
- दूसरा टेस्ट- भारत ने 106 रन रनों से जीता.
- तीसरा टेस्ट- 434 रनों से भारत ने जीता.
- चौथा टेस्ट- भारत ने 5 विकेट के अंतर से जीता.
- पांचवा मैच- पारी और 64रनों से जीता.