IND vs PAK ODI World Cup: क्यों कटा ईशान किशन का पत्ता? वजह बना उन्हीं का जिगरी यार,जानें

IND vs PAK ODI World Cup : जिस दिन का हर क्रिकेट फैन को इंतजार था, वो दिन आ गया है। आज क्रिकेट की सबसे बड़े राइवल एक दूसरे के सामने सामने होने वाले हैं। भारत बनाम पाकिस्तान मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान आज 8 वीं बार ओडीआईवर्ल्ड कप में आमने सामने होंगे। इससे पहले 7 बार हुई भारत पाकिस्तान जंग में हर बार भारत को जीत हासिल हुई। इस तरह भारत का पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जीत प्रतिशत 100 फ़ीसदी है।

भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही वर्ल्ड कप 2023 में दो मुक़ाबले खेले और दोनों में जीत पाई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान को हराया। वहीं पाकिस्तान ने श्रीलंका और नीदरलैंड को हराया। दोनों ही टीमें आज अपना तीसरा मुक़ाबला खेलते हुए तीसरी जीत के लिए लड़ेंगी।

क्यों कटा ईशान किशन का पत्ता?

अब सवाल आता है कि आखिर क्यों ईशान किशन को पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में शामिल नहीं किया गया है? जिसका जवाब है शुभमन पिछले काफी समय से पारी का आगाज करते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। एशिया कप में भी उन्होंने ग्रीन टीम के खिलाफ उम्दा पारी खेली थी। वर्ल्ड कप के शुरूआती दो मुकाबले में बीमार होने की वजह से वह शिरकत नहीं कर पाए थे, लेकिन जब वह फिट हो गए हैं तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

जानें दोनों टीमों के प्लेनिंग-11

भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल : 

  • 19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
  • 22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
  • 29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
  • 2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
  • 5 नवंबर VS साउथ अफ्रीका, कोलकाता
  • 12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles