IND Vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे आज, जानें बारिश बिगाड़ेगी खेल या…

India Vs South Africa: भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच रविवार को तीन मैचों की वनडे श्रंखला शुरू हो रही है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी जो 1-1 से बराबर रही थी. टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. दूसरे और तीसरे मैच में बारिश ने खेल नहीं बिगाड़ा लेकिन अब फैंस के मन में ये बात होगी कि वनडे सीरीज में कहीं बारिश काम खराब ना कर दे.

कैसा रहेगा मौसम

वनडे श्रंखला का पहला मैच जोहान्सबर्ग में खेला जाना है. जोहन्सबर्ग का मौसम कैसा रहने वाला है क्या बारिश मैच पर खलल डाल सकती है. ऐसे कई सवाल फैंस के मन में हैं. तो चलिए हम इन सवालों के जवाब आपको दे देते हैं. पहले मैच में अगर मौसम देखा जाए तो फैंस को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें रविवार को बारिश खलनायक नहीं बनेगी. दिन में बादल छाए रहने की संभावना है और ऐसे में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है लेकिन इसका असर मैच पर पड़ता नहीं दिख रहा है. मैच भारत के समयनुसार दिन में 1:30 बजे शुरू होगा. जोहान्सबर्ग का अधिकतम तापमान 28 डिग्री होगा जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रहने का अनुमान है.

क्या कहते हैं रिकॉर्ड

पहला मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाना है. ये मैदान बल्लेबाजी के लिए मुफीद माना जाता है. ऐसे में अगर यहां रनों की बारिश हो जाए तो हैरानी नहीं होगी. भारत के लिए इस मैदान पर खेलना सिरदर्द है क्योंकि यहां उसका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. इस मैदान पर भारत ने 8 मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ 3 में उसे जीत मिली है. इन 3 जीत में से सिर्फ एक जीत ही उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली है बाकी दो जीत वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ मिली हैं. साउथ अफ्रीका ने पांच मैचों में से चार में भारत को इस मैदान पर हराया है.

कई खिलाड़ियों को आराम

गौरतलब है कि, भारत ने इस सीरीज में अपने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं, दीपक चाहर ने पारिवारिक कारणों के चलते टीम से नाम वापस ले लिया है. वो इस सीरीज में नहीं खेलेंगे.

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles