IND Vs WI Day 3 Highlights: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच में चल रहे मैचेस का तीसरा दिन भी बेहद शानदार हुआ। खिलाड़ियो ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी अपनी टीम की क़ाबिलियत साबित करी। वही रन की बात कड़े तो भारत ने दूसरे दिन भारत ने वेस्ट इंडीज के सामने 438 रनों का टार्गेट सेट कर वेस्ट इंडीज के सामने रखा। वही तीसरे दिन उस टार्गेट को चेस करते हुए वेस्ट इंडीज ने 229 रन बनाये। जानिए IND Vs WI Test Match Day 3 की Highlights :
IND Vs WI Test Match Day 3 की अपडेट
तीसरे दिन मैच की शुरुआत वेस्ट इंडीज की बैटिंग से हुई। वेस्ट इंडीज ने दूसरे दिन की समाप्ति पर 85 रन एक विकेट के नुक़सान पर बनाये।इसी को आगे बढ़ाते हुए और चेस करते हुए वेस्ट इंडीज ने शुरुआत की और दिन की समाप्ति पर उन्होंने 5 विकेट के नुकसान पर कुल 229 रन बनाये। वेस्ट इंडीज को अभी टार्गेट पूरा करने के लिए 209 रन और बनाने हैं।
ऐसे गिरे विकेट
वेस्ट इंडीज का पहला विकेट दूसरे दिन ही गिर गया था। पहला विकेट Tagenarine Chanderpaul का था जडेजा की शानदार बोलिंग और अश्विन की शानदार कैच के कारण भारत के नाम हुआ। तीसरे दिन सीखते ही देखते इंडिया ने अपने नाम 4 विकेट और कर लिये। बात करे तीसरे दिन के विकेट कि तो तीसरे दिन कप्तान ब्रथवाइट ने अपना विकेट 75 रनों की पारी खेलकर गवाया।
वही Mckenzie, Blackhood और J. da Silva ने अपने विकेट 32,20 और 10 रन बना कर गवाया।
दिन के आख़िर में होल्डर और अठनाजा बैटिंग पर रहे।
जैसे ही वेस्ट इंडीज का 98वें ओवर में पांचवा विकेट गिरा वही वेस्ट इंडीज को बहुत तकड़ा झटका लगा।
क्या मैच होगा ड्रा
इंडिया वर्सेज वेस्ट इंडीज का ये मुक़ाबला बहुत ही रोमांचक हो रहा हैं। जहां स्टेटिस्टिक्स के अनुसार भारत के जीतने के 50 प्रीतिशत चांसेज हैं वही वेस्ट इंडीज के जीतने के 2 परसेंट चांसेज दिखाये जा रहे हैं। बाक़ी के 48 प्रतिशत चांसेज हैं कि यह मैच ड्रा हो सकता हैं। बात करे दूसरे दिन की तो वहां भी बातिश के कारण बहुत परेशानी हुई थी और ऐसा माना जा रहा हैं कि शायद बारिश के कारण यह मैच ड्रा हो जाये। अब देखना यह हैं कि क्या मैच ड्रा होगा या कोई एक टीम ये ले जाएगी।
(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहीं कशिश नागर ने तैयार की है)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें