भारतीय मुक्केबाजी ने World Championship में इतिहास रच भारत का गौरव बड़ा दिया है. चैंपियनशिप में भूड़जवार को भारत ने नाम तीन मेडल आए. निशांत देव, मोहम्मद हसमुद्दीन और दीपक भोरिया ने अपनी-अपनी वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. टॉप-4 में प्रवेश करते हुए इन तीनों के मेडल पक्के हो गए हैं, क्योंकि बॉक्सिंग में चार खिलाड़ियों को मेडल मिलते हैं. यानी कि एक सांत्वना ब्रॉन्ज मेडल भी दिया जाता है. तीनों मुक्केबाज अपनी-अपनी सेमीफाइनल बाउट 12 मई को खेलेंगे.
पहली बार आए 3 मेडल
वर्ल्ड चैंपियनशिप में इस पहली बार हो रहा है की भारत के नाम तीन मेडल आए. भारत के मुक्केबाजों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रच भारत का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ाया है.
चैंपियनशिप की 75 KG वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दीपक भोरिया ने अजरबैजान के उमिद रूस्तामोव को 5-0 से परास्त किया. दीपक चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले 8वें भारतीय मुक्केबाज बने.
दीपक के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के थोड़ी देर में मोहम्मद हसमुद्दीन ने चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन में भारत का दूसरा मेडल तय किया. उन्होंने 57 KG वेट कैटेगरी में बुल्गारिया के जे डियाज इबनेज को 4-3 से मात दी.
दीपक और हसमुद्दीन के बाद निशांत देव ने 71 KG वेट कैटेगरी में क्यूबा के जॉर्ज कुएलर को 5-0 से परास्त किया.
104 देशों के 640 बॉक्सर ले रहे हैं भाग
ताशकंद में 104 देशों के करीब 640 बॉक्सर भाग ले रहे हैं। इसमें सात डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन भी शामिल होंगे, जिनमें फ्रांस के सोफियान ओउमिहा, जापान की टोमोया त्सुबोई और सिवोन्रेट्स ओकाज़ावा, अजरबैजान के लोरेन अल्फोंसो, कजाकिस्तान के सकेन बिबोसिनोव और क्यूबा के योएनलिस हर्नांडेज़ मार्टिनेज और जूलियो ला क्रूज़ शामिल हैं.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।