IPL 2024, All Team Captains List: 5 टीमों ने बदल लिए अपने कप्तान, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2024: 22 मार्च से आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का आगाज होगा. इस सीजन के लिए कई फ्रेंचाइजियों ने अपने कप्तान बदल दिए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पुराने कप्तान ऐडेन मारक्रम को चेंज कर दिया है. उनकी जगह पैट कमिंस को कप्तान बनाया है. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी है. अब सभी 10 टीमों के कप्तान फाइनल हो गए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

महेंद्र सिंह धोनी- धोनी ने अब तक 226 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 133 में जीत और 91 में हार मिली.

कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

केकेआर के लिए श्रेयस अय्यर की कप्तानी करेंगे. पिछले सीजन नितीश राणा ने यह जिम्मेदारी निभाई थी. क्योंकि अय्यर चोटिल थे.अय्यर ने अब तक 55 मैचों में कप्तानी की है, इस दौरान 27 में जीत, जबकि 26 में हार मिली.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कमान सौंपी है. पांड्या ने अब तक 31 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 22 में जीत और 9 में हार मिली है.

लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जाइंट्स को लीड करने की जिम्मेदारी केएल राहुल (KL Rahul) निभाने वाले हैं, वे 51 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिनमें से 25 में जीत, जबकि 24 में हार मिली.

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

पंजाब किंग्स को शिखर धवन लीड करेंगे. वे अब तक 22 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. उन्हें 8 में जीत और 14 में हार मिली है.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

संजू सैमसन (Sanju Samson) इस टीम की कप्तानी करेंगे. वे 45 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिनमें 22 में जीत और 23 में हार मिली है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)

फॉफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) कप्तानी करेंगे, जिन्होंने बतौर कप्तान 27 मैचों में से 14 में जीत और 13 में हार का सामना किया है.

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

आईपीएल 2024 में इस टीम के लिए शुभमन गिल कप्तानी करेंगे, क्योंकि हार्दिक पांड्या मुंबई टीम में चले गए हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन के लिए पैट कमिंस (Pat Cummins) को कप्तान बनाया है. उन्होंने एडन मार्कराम (Aiden Markram) की जगह ली है.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

इस आईपीएल सीजन में पंत दिल्ली की कमान संभालेंगे. कार एक्सीडेंट के चलते वो पिछला सीजन खेल नहीं पाए थे.

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles