IPL 2024, Dinesh Karthik: 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू होने वाला है. यह सीजन इस बार कुछ खिलाड़ियों के लिए बेहद खास है. इनमें एमएस धोनी के अलावा सीनियर प्लेयर दिनेश कार्तिक का नाम भी शामिल है. यह दोनों दिग्गज इस सीजन के बाद इस लीग से संन्यास ले सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पहले सीजन से इस लीग में खेल रहे RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक IPL 2024 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL से संन्यास ले सकते हैं.
दिन कार्तिक IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से अपना आखिरी सीजन खेलेंगे। उन्हें RCB ने साल 2022 की मिनी ऑक्शन में अपने साथ 5.5 करोड़ रुपये में जोड़ा था. साल 2022 में इस खिलाड़ी ने बल्ले से धूम मचाई थी और टी20 विश्व कप में अपनी जगह पक्की की थी. कार्तिक अगले महीने यानी जून में 39 साल के हो जाएंगे.
वो पहले सीजन यानी 2008 से इस लीग का हिस्सा हैं.
इन 7 स्पेशल खिलाड़ियों में शामिल हैं कार्तिक
खास बात ये है कि दिनेश कार्तिक उन 7 खिलाड़ियों में शामिल, जिन्होंने IPLके सभी सीजन के हिस्सा रहे. 2008 में IPL शुरू होने के बाद से ही वह, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, रिद्धिमान साहा और मनीष पांडे के साथ ही इसमें खेल रहे हैं. खास बात ये है कि वो इस लीग में अब तक सिर्फ 2 मैच नहीं खेले हैं.
Dinesh Karthik to retire from IPL after the upcoming season with RCB. (Espncricinfo).
– One of the best finishers of the league! 🫡 pic.twitter.com/6YI2ncK7Kt
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 7, 2024
2022 में शानदार प्रदर्शन
कार्तिक का IPL 2022 सबसे बढ़िया रहा था. उन्होंने 16 मैचों में 183.33 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए बनाए थे. हालांकि पिछला साल 2023 ज्यादा अच्छा नहीं रहा था, उन्होंने RCB की ओर से खेलते हुए 11 की औसत से 140 रन बनाए थे. आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया गया था.
IPLमें 6 टीमों के हिस्सा रहें हैं कार्तिक
दिनेश कार्तिक IPL में 6 टीमों के हिस्सा रहे हैं. उन्होंने दिल्ली डेयरविल्स के लिए पहला सीजन खेला था, फिर किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले. उन्होंने पूरे करियर में 240 मैचों में 26 की औसत से 4516 रन बनाए हैं.