IPL 2023 का 58वा मुकाबला आज लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटन के बीच खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7:30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएगा.
मुंबई और गुजरात वानखेड़े में पहली बार एक दूसरे के आमने सामने होंगी. वहीं सीजन में दूसरे बार एक दूसरे से भिड़ेंगी. पहले मुकाबले में गुजरात ने 55 रन से जीत हासिल की थी.
मुंबई 11 मैचों में से 6 जीता
इस आईपीएल सीजन में मुंबई ने अभी तक 11 मैच खेले. 11 मैच खेले हुए मुंबई को 6 मुकाबले में जीत और 5 में हार मिली. 6 मुकाबलों में जीत के साथ मुंबई ने आईपीएल अंक तालिका में 12 अंक कमाए. 12 अंको के साथ मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है.
16 अंको से टॉप पर है गुजरात
आईपीएल पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस 16 अंको से पहले स्थान पर है. गुजरात ने 11 मुकाबले खेलते हुए 8 में जीत और 3 में हार मिली. आज का मुकाबला जीतकर गुजरात टाइटंस अपनी प्लेऑफ की जगह पक्की कर लेगी.
यह भी पढ़ें : IPL : युजवेंद्र चहल बने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11…
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय और जेसन बेहरनडॉर्फ.
इम्पैक्ट प्लेयर : रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, संदीप वॉरियर और राघव गोयल.
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : अल्जारी जोसेफ, दासुन शनाका, श्रीकर भरत, शिवम मावी, जयंत यादव.
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. वहीं गेंदबाजों को इस मैदान पर रन रोकने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ती है.
वेदर कंडीशन
मैच के दिन मुंबई का मौसम काफी गर्म रहने वाला है. मुंबई में शुक्रवार का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।