KL Rahul प्लेइंग 11 से बाहर, WTC का भी नहीं होंगे हिस्सा

भारत के बालेबाज और लखनऊ सुपर जिएंट्स के कप्तान KL Rahul आईपीएल 2023 का अब हिस्सा नहीं होंगे. वे WTC फाइनल भी नहीं खेलेंगे. लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने राहुल की जगह राइट हैंड बैटर करुण नायर को टीम में शामिल किया है.

RCB के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे KL Rahul

KL Rahul is out of IPL 2023

केएल राहुल सोमवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. RCB की पारी के दूसरे ओवर में फाफ डु प्लेसिस का शॉट रोकने के प्रयास में राहुल के पैर में खिंचाव आ गया और वे मैदान से बाहर चले गए थे. आखिर में राहुल चोट के बावजूद बैटिंग करने उतरे, लेकिन उनकी टीम 18 रन से हार गई. बेंगलुरु ने लखनऊ को 127 रन का टारगेट चेज नहीं करने दिया.

यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest : शारीरिक शोषण के बाद पहलवानों का कहना, “हमारे मेडल वापिस ले लो, हम अपनी जान भी दे देंगे”

अबतक 16 खिलाड़ी हो चुके हैं आईपीएल से बाहर

IPL से अब तक 16 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. इनमें मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह, गुजरात टाइटंस के केन विलियम्सन और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

केएस भरत को मिल सकता है WTC में मौका

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला IPL फाइनल के 9 दिन बाद इंग्लैंड के ओवल खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया में 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर चैंपियनशिप के लिए भिड़ेंगे. दोनों ही टीमों ने अपना-अपना स्क्वॉड अनाउंस कर दिया है. स्क्वॉड में चोटिल जयदेव उनादकट के साथ केएल राहुल भी हैं.

KL Rahul के चोटिल होने की वजह से टीम में केएस भरत को जगह दी गई है. राहुल ने सोशल मीडिया पर WTC के लिए खुद को अनफिट बताते हुए के पोस्ट शेयर की है.

 

(तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।)

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles