Most Test Wickets For Team India: टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज

Most Test Wickets For Team India: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज में 4 मैच हो चुके हैं. भारतीय टीम 3-1 से आगे है. आर अश्विन ने अपने टेस्ट करयिर के इस सीरीज में 500 विकेट पूरे किए थे. वे उन दिग्गजों में शामिल हुए थे, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारुप में अपनी जादुई गेंदबाजी का लोहा मनवाया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आर अश्विन से पहले एक ऐसा दिग्गज भी हुआ, जिसने अपनी गेंदबाजी के दम पर दुनिया भर के दिग्गजों को नचाया. इस दिग्गज का नाम अनिल कुंबले है, जो टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर भी हैं.

भारतीय टीम ने साल 1932 में पहला टेस्ट खेला था. टीम अब तक 578 टेस्ट खेल चुकी है. इस दौरान उसने 177 में टीम जीत जबकि 178 में हार मिली है. टेस्ट के इतिहास में कुंबले ने 132 टेस्ट खेले और कई रिकार्ड अपने नाम किए हैं.

टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट?

  1. अनिल कुंबले- 132 मैचों में 619 विकेट.
  2. आर अश्विन- 99 टेस्ट मैचों में 507 विकेट
  3. कपिल देव- 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट
  4. हरभजन सिंह- 103 टेस्ट में 417 शिकार
  5. जहीर खान- 92 टेस्ट में 311 विकेट

अनिल कुंबले ने ने 8 बार चटकाए हैं 10 विकेट

अनिल कुंबले टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इस दिग्गज ने 132 मैचों में 619 विकेट लिए हैं. 74 रन देकर 10 विकेट उनका बेस्ट इनिंग प्रदर्शन है. एक टेस्ट मैच में उन्होंने 149 रन देकर 14 विकेट निकाले थे. उनका पूरे करियर में 2.69 इकॉनमी रहा है. यह गेंदबाज करियर में 31 बार 4, 35 बार 5 जबकि 8 बार दस विकेट निकाल चुका है.

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles