Home खेल वो 9 गेंदबाज, जिन्होंने टेस्ट में चटकाए हैं 500 से ज्यादा विकेट,...

वो 9 गेंदबाज, जिन्होंने टेस्ट में चटकाए हैं 500 से ज्यादा विकेट, नंबर एक पर है दिग्गज

Most wickets in Test
Most wickets in Test

Most wickets in Test: इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. तीसरा टेस्ट राजकोट में जारी है. टीम इंडिया के लिए दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने पहली पारी में 1 विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वो टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. अश्विन ने जैक क्राउली का शिकार कर ये उपलब्धि हासिल की. खास बात ये है कि अनिल कुंबल के बाद टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले वो दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने अपने 98वें टेस्ट में यह कमाल किया है.

टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010) 133 टेस्ट- 800 विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2023): 185* टेस्ट- 696* विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट
7. कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज 1984-2001): 132 टेस्ट- 519 विकेट
8. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया 2011-2023): 127* टेस्ट- 517* विकेट
9. रविचंद्रन अश्विन (भारत 2011-2023): 98* टेस्ट- 500* विकेट

Exit mobile version