Home खेल कोहली से विवाद के बाद लखनऊ के बल्लेबाज नवीन का नया पोस्ट,...

कोहली से विवाद के बाद लखनऊ के बल्लेबाज नवीन का नया पोस्ट, जाने क्या लिखा

Naveen share new post after banter with Virat

लखनऊ के इकाना में 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया था। इस मैच के दौरान विराट कोहली, नवीन उल-हक और गौतम गंभीर भिड़ गए थे।

लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज नवीन उल-हक ने टीम के मेंटर गौतम गंभीर के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट को विराट कोहली पर तंज माना जा रहा है। नवीन ने गंभीर के साथ जो फोटो पोस्ट किया है, उसके कैप्शन में लिखा, ‘लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप चाहते हैं कि वह भी आपके साथ उसी तरह व्यवहार करे। लोगों से उसी तरह से बात करें जैसे आप चाहते हैं कि वह आपके साथ करे।’

Naveen ने गंभीर को कहा ‘GOAT’

Naveen shares new post after banter with Virat
Naveen shares new post after banter with Virat

पोस्‍ट में नवीन ने गंभीर को सर्वकालिक महान (G.O.A.T) भी बताया। इस पर गंभीर ने कमेंट करते हुए लिखा- जैसे हो वैसे ही रहो !! ‘कभी मत बदलो’। नवीन के कैप्शन से ऐसा लगा रहा है कि वह कोहली पर निशाना साध रहे हैं। वह यह बताना चाह रहें हैं कि कोहली ने जिस तरह बात की नवीन ने भी वैसा ही जवाब दिया।

मैच के बाद कोहली ने भी किया था एक पोस्ट शेयर

इससे पहले लखनऊ के खिलाफ मैच के एक दिन बाद कोहली ने भी एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा, ‘हम जो भी सुनते हैं, वह तथ्य नहीं एक राय होती है। हम जो भी देखते हैं, वह सच नहीं एक नजरिया होता है।’

वहीं इसके बाद नवीन भी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई और लिखा, ‘आपको वही मिलता है जिसके आप हकदार हैं, ऐसा ही होना चाहिए और ऐसा ही होता है।’

 

(तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।)

 

Exit mobile version