Palm Olympia Cricket Tournament: पाम ओलंपिया, नोएडा एक्सटेंशन में क्रिकेट का अनूठा मुकाबला, सीन‍ियर स‍िट‍ीजन के सामने होंगी मह‍िलाओं की टीम

Palm Olympia Cricket Tournament : नोएडा एक्सटेंशन के पाम ओलंपिया सोसाइटी में 1 से 3 अगस्त तक एक अनूठा व प्रेरणादायक क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के बीच होने वाले इस मुकाबले में 60 प्रत‍िभागी ह‍िस्‍सा लेंगे।  

Palm Olympia Cricket Tournament: इन द‍िनों नोएडा एक्सटेंशन के पाम ओलंप‍िया सोसाइटी के क्र‍िकेट का जमकर अभ्‍यास क‍िया जा रहा है। अलग-अलग अभ्‍यास सत्रों में खूब पसीना बहाया जा रहा है। दरअसल, यह तैयारी है इसी ग्राउंड में पहली बार आयोजि‍त होने वाले एक अनूठे क्रि‍केट आयोजन की। इसका पाम ओलंप‍िया न‍िवासी खूब इंतजार कर रहे हैं। सोसाइटी में 1 से 3 अगस्त तक होने वाले इस क्रिकेट आयोजन को लेकर लोगों में जबरदस्‍त उत्‍साह है।

सीन‍ियर सिटीजन में युवाओं सा उत्‍साह 

इस आयोजन के ल‍िए प्रतिदिन संबंध‍ित टीमें कठिन अभ्यास सत्रों में हिस्सा ले रही हैं। इसमें वरिष्ठ नागरिकों की लगन और समर्पण देखते बन रहा है। वे हर सुबह यहां आकर खूब पसीना बहा रहे हैं। कोच प्रशांत चौधरी ने प्रतिभागियों की तारीफ करते हुए कहा कि ये अब केवल सीनियर सिटीजन नहीं रहे, इनकी फिटनेस और ऊर्जा 30 साल के युवाओं से भी कहीं ज़्यादा है।

महिलाओं के टूर्नामेंट का दूसरा सीजन

महिलाएं भी दिन-रात पूरे जोश और जुनून के साथ अभ्यास में लगी हुई हैं। बता दें कि यह महिलाओं के टूर्नामेंट का दूसरा सीजन है और इसके ल‍िए उनमें उत्साह साफ झलक रहा है। हर खिलाड़ी फाइनल में पहुंचने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है। श्री किरण रावत जी, जो आयोजन समिति के सदस्य भी हैं, एक शानदार एंकर की भूमिका भी निभा रहे हैं। 3 अगस्त को होने वाले ग्रैंड फिनाले में उनकी जोशीली और मनोरंजक कॉमेंट्री का आनंद लेने के ल‍िए लोगों में जबरस्‍त उत्‍साह है।

यह भी देखें- 

आयोजन समिति के सदस्य

बता दें कि यह आयोजन आयोजन सम‍ित‍ि के सदस्‍यों की कार्यकुशलता के ब‍िना संभव नहीं था। इसके सदस्‍य हैं, निर्मला जी, जीत श्रीवास्तव जी, किरण रावत जी, प्रशांत जी, शिव जी, अभिषेक जी, दिनेश जी, अनिल तिवारी जी, एस.डी. जी, मनीष जी। वे सभी इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व इस पल के साक्षी बनने का अनुरोध करते हैं।

यह भी देखें- 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles