भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले Rohit Sharma ने एक खास काम कर सभी का दिल जीत लिया है. रोहित शर्मा के फैन हैं. जो इस वक्त काफी बीमार हैं. इसमें देखा गया कि रोहित शर्मा ने इस फैन के लिए एक खास काम किया. इस बात का वीडियो अब वायरल हो गया है.
भारतीय टीम श्रीलंका में एशिया कप खेल रही है. रोहित के ये फैन श्रीलंका से हैं. इन फैंस ने मैदान पर आकर भी रोहित के मैच देखे हैं. लेकिन फिलहाल वह बीमार हैं और उनके लिए मैदान पर मैच देखना संभव नहीं है. रोहित ने इस बात को समझा और एक खास काम किया.
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023 IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विवादों में फंसे जय शाह, जानिए असल में क्या हुआ…
Indian skipper Rohit Sharma has paid a visit to veteran Sri Lanka cheer squad leader Percy Abeysekera, fondly known as ‘Uncle Percy’ by cricket fans across the world. Uncle Percy celebrated his 87th birthday in August but has been unwell as of late. pic.twitter.com/bGPZZC3nAd
— NewsWire 🇱🇰 (@NewsWireLK) September 8, 2023
एशिया कप में भारत ने नेपाल को हराया. इसके बाद भारतीय टीम को लंबा आराम मिल गया. इसी दौरान रोहित को अपने बुजुर्ग फैन अंकल पर्सी की बीमारी के बारे में पता चला। रोहित को एहसास हुआ कि अंकल पर्सी अब उसे मैदान में देखने नहीं आ सकते। रोहित अपने फैन्स को कभी निराश नहीं करते. इस बार भी रोहित ने अंकल पर्सी को नाराज नहीं किया. रोहित के मन में आया कि भले ही अंकल पर्सी मैच देखने के लिए मैदान पर नहीं आ पाएंगे, लेकिन वह जाकर उनसे मिल सकते हैं। तो रोहित सीधे पर्सी अंकल के घर पहुंच गया. अंकल पर्सी अपने प्रिय खिलाड़ी को अपने दरवाजे पर देखकर खुश थे, लेकिन इस बार वह अधिक भावुक थे। रोहित शर्मा उनसे यूं ही मिलकर नहीं चले गए. इसलिए रोहित उनके साथ बैठे और काफी देर तक बातचीत की। इस सब से अंकल पर्सी खुश हुए और उन्होंने रोहित के लिए शुभकामनाएं दीं। इस बात का वीडियो अब वायरल हो गया है.
रोहित शर्मा के प्रशंसक पूरी दुनिया में हैं। रोहित अपने फैन्स को कभी नहीं भूलते और इसका ताजा उदाहरण इस बार देखने को मिला है. अब एशिया कप में रोहित कैसा प्रदर्शन करते हैं, इस पर सबकी नजर रहेगी.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।