Home खेल SA20: इस सीजन इन 5 बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, गेंदबाजों की खूब...

SA20: इस सीजन इन 5 बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, गेंदबाजों की खूब पिटाई की

SA20: साउथ अफ्रीका टी20 लीग का यह दूसरा सीजन है, जो आईपीएल की तर्ज पर खेला जा रहा है. इस लीग से अफ्रीकी टीम को नए खिलाड़ी मिल रहे हैं.

SA20
SA20

SA20: इन दिनों साउथ अफ्रीका में SA20 लीग का दूसरा सीजन चल रहा है. 10 जनवरी से शुरू हुआ ये टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. आज 11 फरवरी को खिताबी मुकाबला होना है, जिसमें डरबन सुपर जायंट्स और सनराइजर्स इस्टर्न की टीमें आमने-सामने होंगी. इस सीजन 2 स्टार बल्लेबाज जबकि 3 नए खिलाड़ियों ने बल्ले से कमाल किया है. सबसे ज्यादा रन एमआई कैप्टाउन के युवा बल्लेबाज रयान डेविड रिकेल्टन के बल्ले से निकले हैं. वह 10 मैचों में 530 रनों के साथ नंबर एक पर हैं.

SA20, 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

1. रयान डेविड रिकेल्टन (एमआई कैप्टाउन)- इस बल्लेबाज ने 10 मैचों की 10 पारियों में 530 रन बनाए हैं. इस सीजन 50 फिफ्टी जमा चुके रिकेल्टन ने 173.77 के स्ट्राईक रेट से रन बनाए हैं. उनका बैटिंग औसत 58.88 का है.

2. हेनरिक क्लासेन (डरबन सुपर जायंट्स)- स्टार फिनिशर हेनरिक क्लासेन ने अपनी टीम के लिए 12 मैचों में 44 की औसत और 208 के स्ट्राईक रेट से 447 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 4 फिफ्टी निकली हैं.

3. जोस बटलर- (पार्ल रॉयल्स) टी20 के दिग्गज जोस बटलर ने इस सीजन 11 मैचों में 40.80 की औसत से 408 रन बनाए. वे 3 फिफ्टी जमा चुके हैं.

4. मैथ्यू पॉल ब्रीट्ज़के (डरबन सुपर जायंट्स) दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने 12 मैचों में 33.16 की औसत से 398 रन बनाए. वे 2 फिफ्टी जमा चुके हैं.

5. जेकोबस ल्यूस डु प्लोय (जॉबर्ग सुपर किंग्स) साउथ अफ्रीका के उभरते हुए इस सितारे ने 12 मैचों में 377 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राईक रेट 159.07 का है. उनके बल्ले से 3 फिफ्टी निकली हैं.

यह भी पढ़ें- SA20: इस सीजन के टॉप 5 सिक्स हिटर, नंबर एक पर है करोड़ों दिलों की जान 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version