T20 WC 2024: पाकिस्तान के आलराउंडर ने संन्यास से लिया यू टर्न, बोला- विश्व कप में देश के लिए अच्छा करना चाहता हूं

T20 WC 2024, Imad Wasim: पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए संन्यास के बाद यूटर्न लेना आम बात हो गया है. कई दिग्गज ऐसा कर चुके हैं. अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लालच में स्टार आलराउंड इमाद वसीम ने रिटायरमेंट वापस ले लिया है. वे आगामी टी20 विश्वकप में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में गेंद और बल्ले से कमाल करने वाला यह खिलाड़ी फिर से पाकिस्तान के लिए खेलना चाहता है. बता दें कि इस बार विश्व कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर होना है.

इमाद वसीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारियों से मुलाकात के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास पर पुनर्विचार किया है. टी-20 विश्व कप 2024 तक टी-20 प्रारूप में मैं पाकिस्तान क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहूंगा. मैं PCB को मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं अपने देश का मान बढ़ाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा.’

PSL 2024 में किया था कमाल

इमाद वसीम ने हाल में खेले गए PSL 2024 में कमाल किया था और अपनी टीम इस्लामाबाद यूनाईटेड को चैंपियन बनाने में बड़ा योगदान दिया. इमाद ने 12 मुकाबलों में 20.91 की शानदार औसत के साथ 12 विकेट झटके थे।,उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 6.60 की रही थी. खास बात ये है कि 1 बार 5 विकेट हॉल लिया था और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/23 का रहा था. इमाद ने 12 मैच की 9 पारियों में 128.57 की स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाए थे, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 59 रन रहा था.

पाकिस्तान की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे थे इमाद

इमाद वसीम साल 2006 में पाकिस्तान की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे. साल 2008 में अगले संस्करण में उन्होंने टीम का नेतृत्व किया था. साल 2015 में इस खिलाड़ी ने नेशनल टीम के लिए डेब्यू किया. 34 साल के इमाद ने 55 वनडे और 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वनडे में 42.86 की औसत से 986 रन बनाए और 44 शिकार किए. टी-20 में 486 रन बनाए हैं और 65 पारियों में इस खिलाड़ी ने 6.26 की इकॉनमी रेट से 65 विकेट लिए हैं.

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles