Tamil Nadu Premiere League में आए दिन नए नए अजूबे दिखने को में रहे है. अब लीग में त्रिचि और डिंडिगुल ड्रैगन्स के मैच में एक ही गेंद पर दो DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) लिए गए.
कैसे लिए गए 2 DRS
त्रिचि और डिंडिगुल ड्रैगन्स के मैच के दौरान विकेट के पीछे लिए गए कैच को फील्ड अंपायर ने सही करार दिया, जिसके बाद त्रिचि के बल्लेबाज ने थर्ड अंपायर का सहारा लिया और वह नॉटआउट करार दिया गया.
इस फैसले से डिंडिगुल ड्रैगन्स टीम के कप्तान आर अश्विन खुश नहीं थे. उन्होंने फैसले को चुनौती दी और रिव्यू ले लिया. हालांकि, थर्ड अंपायर अपने फैसले पर कायम रहे और बल्लेबाज नॉटआउट रहा.
त्रिचि के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैच के 13वें ओवर में डिंडिगुल ड्रैगन्स की ओर से आर अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की आखिरी गेंद पर त्रिचि के बल्लेबाज राजकुमार मिस कर गए और गेंद विकेटकीपर के हाथों में चली गई फिर कैच की अपील की गई.
यह भी पढ़ें : कल से खेली जाएगी क्रिकेट जगत की सबसे पुरानी सीरीज, जानिए क्यों पड़ा ‘Ashes’ नाम
फील्ड अंपायर ने आउट करार दिया बैटर राजकुमार ने DRS लिया. थर्ड अंपायर ने टीवी रिप्ले देखने के बाद माना कि गेंद बल्ले से नहीं बल्कि बल्ला जमीन से टकराने के कारण अल्ट्रा एज पर लाइन दिखाई दे रही है. उन्होंने फील्ड अंपायर के फैसले को पलटते हुए बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया. इसके बाद आर अश्विन ने थर्ड अंपायर के फैसले पर रिव्यू ले लिया. इस दौरान आर अश्विन की फील्ड अंपायर से हल्की बहस भी हुई.
वहीं, थर्ड अंपायर ने दूसरी बार भी टीवी रिप्ले देखने के बाद अपने पहले वाले फैसले पर ही कायम रहे और बल्लेबाज को नॉट आउट दिया.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें