IPL 2023 का फाइनल रविवार को सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। फाइनल के ठीक 10 दिन बाद 7 जून को टीम इंडिया इंग्लैंड के ओवल में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ इंग्लैंड में WTC फाइनल खेलेगी।
IPL फाइनल से पहले ही भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके है। शुक्रवार को मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसके साथ ही मुंबई के खिलाड़ी रोहित शर्मा और ईशान किशन जल्द ही WTC टीम के स्क्वाड को जॉइन करेंगे। वहीं, विराट कोहली लंदन पहुंच गए है। उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।
वहीं आईपीएल फाइनल के बाद मोहम्मद शमी, शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे WTC स्क्वाड को ज्वाइन करने इंग्लैंड पहुंचेंगे।
ग्रुप स्टेज में बाहर होने वाले खिलाड़ी लंदन पहुंचे
यह भी पढ़ें : IPL Closing Ceremony : अहमदाबाद में होगी आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी, करेंगे बड़े-बड़े स्टार परफॉर्म
7 से 11 जून तक खेला जाएगा WTC फाइनल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC का फाइनल 7 से 11 जून तक इंग्लैंड ले ओवल में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।टीम इंडिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। 2021 में खेले गए पहले WTC फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ईशान किशन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्क हैरिस, जोस हेजलुवड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेन शॉ, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क और डेविड वार्नर।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।