World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है, और अभी तक के सभी मैचों में टीम ने जीत हासिल की है। टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन तो कर रही है लेकिन पिछले दो मैचों से एक खिलाड़ी की कमी टीम और फैंस दोनों को खल रही है, और उनका नाम हार्दिक पांड्या है। बता दें कि हार्दिक पांड्या को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में चोट लग गई थी जिसके बाद से अगले दो मैचो में पांड्या नहीं खेल पाए थे।
टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या के बिना न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला था और जीत भी हासिल की थी, लेकिन फिर भी टीम को छठें गेंदबाज की कमी खल रही थी। हार्दिक के मैच में शामिल न होने पर कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी समेत पांच स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ सूर्यकुमार यादव को टीम में खेलने का मौका दिया है। हार्दिक की कमी पूरी करने के लिए सूर्या बल्ले से तो मोहम्मद शमी गेंद से मोर्चा संभाल रहे हैं, लेकिन फिर भी टीम इंडिया को छठें गेंदबाज का विकल्प नहीं मिल पा रहा है।
यह भी पढ़ें:- Kerala Blast: केरल में सीरियल ब्लास्ट, लोगों की प्रार्थना चीख-पुकार में बदली
हार्दिक पांड्या की कमी पूरी करेंगें ये खिलाड़ी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या अपनी चोट से ठीक हो रहे हैं, और आने वाले मैचों में वो वापसी भी कर सकते हैं, लेकिन अब टीम इंडिया का मन पांच स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के साथ ही मैच खेलनें का है। ऐसे में टीम इंडिया पांड्या के बिना टीम को बैलेंस करना का जुगाड़ कर रही है, और यही कारण है कि कोहली के साथ सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल भी नेट्स में गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आएं हैं। आपने विराट कोहली को तो कई बार अंततराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए देखा होगा, वहीं सूर्या ने भी आईपीएल में गेंदबाजी की है, लेकिन शुभमन गिल के लिए ये बिल्कुल नहीं चीज है।
View this post on Instagram
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें ये तीनों बल्लेबाज विराट,गिल और सूर्यकुमार यादव गेंदबाजी करते नजर आएं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।