IPL 2023 से बाहर हुआ एक और प्लेयर, जानिए कौन है रिप्लेसमेंट

हाल ही में लखनऊ सुपर जिएंट्स के कप्तान केएल राहुल चोट के चलते IPL 2023 से बाहर हो गए थे. और अब इस लास्ट में एक और नाम शामिल हो गया है. मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर IPL के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. मुंबई इंडियंस ने उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट क्रिस जॉर्डन को साइन कर लिया है. जोफ्रा अपने देश इंग्लैंड जाएंगे.

ipl 2023
Jofra Archer is out of IPL 2023

रिप्लेसमेंट के तौर पर आए क्रिस जोर्डन

मुंबई ने गेंदबाज क्रिस जोर्डन को जोफ्रा आर्चर के रिप्लेक्मेंट के तौर पर लाई है. क्रिस जॉर्डन IPL के 16वें सीजन के लिए हुए मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. उन्हें आर्चर की जगह मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये में शामिल किया है.

ipl 2023
Chris Jordon to replace Jofra Archer

जॉर्डन ने 2016 में IPL में डेब्यू किया था और उसके बाद अब तक उन्होंने 28 IPL मेंमैच खेले हैं और इनमें 27 विकेट अपने नाम किए हैं. तेज गेंदबाज ने 87 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में इंग्लैंड के और से गेंदबाजी करते हुए 96 विकेट लिए हैं.

अबतक 17 खिलाड़ी हो चुके है IPL 2023 से बाहर 

IPL की बात करें तो अब तक इस टूर्नामेंट से 17 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. इनमें मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह, गुजरात टाइटंस के केन विलियम्सन और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, लखनऊ जायंट्स के कप्तान केएल राहुल जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं.

मुंबई की आईपीएल परफॉर्मेंस

Mumbai Indians

पांच बार की IPLचैंपियन मुंबई इंडियंस IPLके 16वें सीजन में 8वें स्थान पर है. अभी तक मुंबई ने आईपीएल में 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 5 में जीत और में हार मिली. मुंबई 5 जीत के साथ आईपीएल पॉइंट्स टेबल पर 10 अंको पर है.

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles