Under19 WC 2024: वो 3 कारण, जिनके चलते हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने 84 दिन बाद फिर दिया वही जख्म

Under19 WC 2024: अंडर 19 विश्व कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली. स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में 79 रनों से मात देकर खिताब जीता. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में बिना कोई मैच गंवाए फाइनल तक का सफऱ तय किया था, लेकिन खिताबी जंग में उदय सहारन की सेना चूक गई. बल्लेबाजों ने निराश किया. गेंदबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. जब भारत हारा तो पूरा देश निराश हुआ. कप्तान उदय सहरान की आंखें नम थीं. सभी खिलाड़ियों के चेहरे मुरझाए नजर आए. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के चेहरे पर खुशी औऱ हाथ में ट्रॉफी थी.

वनडे विश्व कप 2023 की कहानी हुई रिपीट

आज से ठीक 84 दिन पहले वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में कुछ ऐसा ही हुआ था, जब ऑस्ट्रेलिया की बड़ी टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को खिताबी मैच में हराया था. उस दिन भी देश निराश था. आज वही कहानी रिपीट हुई है. टीम इंडिया की हार का कोई एक दो नहीं बल्कि कई कारण हैं, हम आपके लिए तीन बड़े कारण लेकर आए हैं, जिनके चलते भारतीय टीम छठवीं बार ये ट्रॉफी जीतने से चूक गई.

टीम इंडिया की हार के तीन बड़े कारण

1. खराब बैटिंग- पूरे टूर्नामेंट में कमाल की बैटिंग करने वाली टीम इंडिया के बैटर्स फाइनल में चूक गए. बल्लेबाजी खराब रही.कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा सका. सबसे अधिक रन बाएं हाथ के आदर्श सिंह ने बनाए. आदर्श ने 77 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन की पारी खेली. 3 चौके और 1 छक्का लगाया. उनके अलावा अर्शिन कुलकर्णी 3, मुशीर खान ने 22, कप्तान उदय सहारन ने 8, सचिन धास 9 रन ही बना सके. प्रियांशु मोलिया और अरावली अविनाश भी फ्लॉप रहे. दोनों ने क्रमश: 9 और 0 रन बनाए. इसके अलावा अभिषेक मुरुगन ने 42 रनों की पारी खेली. इस तरह टीम इंडिया के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गए और टीम को 79 रनों से करारी शिकस्त मिली.

2. पार्टनरशिप की कमी- फाइलन में टीम इंडिया के लिए एक भी बड़ी साझेदारी नहीं मिली. 254 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए आदर्श सिंह और मुशीर खान के बीच सबसे अधिक सिर्फ 37 रन की साझेदारी हुई. इसके अलावा सभी दो बल्लेबाजों के बीच इससे भी कम रन की पार्टनरशिप हुई.ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बैटर्स ने पूरी तरह सरेंडर किया.

3. हैरी डिकस्न और ह्यूज की शानदार पार्टनरशिप नहीं तोड़ सके– टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी निराश किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए हैरी डिक्सन और ह्यूज विवगेन ने 78 रन की बड़ी साझेदारी निभाई. इस जोड़ी को भारतीय गेंदबाज तोड़ नहीं सके और ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 253 रन बनाए. इसके अलावा हरसज सिंह और रयान हिक्स के बीच भी 66 रन की साझेदारी हुई.

मैच का हाल

ऑस्ट्रेलिया पारी- 253/7
भारतीय पारी- 173 पर आलआउट
कितने रन से हार- 70

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: उदय सहारन (कप्तान), आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, प्रियांशु मोलिया, सचिन धास, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी और सौम्य पांडे।

ऑस्ट्रेलिया: ह्यूज वीबजेन (कप्तान), सैम कोंस्टस, हैरी डिक्सन, हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, रफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्रैकर, माहली बीयर्डमैन और कैलम विडलर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles