Virat Kohli नें तोड़ा अनुष्का शर्मा का दिल, फैंस भी हुए नाराज, देखें VIDEO

Virat Kohli: विराट कोहली का बार-बार आउट होना फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। क्रिकेटर जल्दबाजी में एक रन पर ही आउट हो गए। इसे देखकर पत्नी अनुष्का का दिल भी टूट गया।

Virat Kohli: रोहित शर्मा को खराब फार्म के वजह से सिडनी टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है वहीं विराट कोहली भी हर बार एक गलती करने की वजह से आउट हो जा रहे हैं। विराट कोहली हर बार एक ही अंदाज में आउट हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है विराट कोहली अपनी गलती सुधारना ही नहीं चाहते और बार-बार आउट होना चाहते हैं।

विराट कोहली के पास सिडनी टेस्ट मैच में अपनी गलती सुधारने का मौका था लेकिन ऐसा लग रहा था मानो उनकी किस्मत साथ नहीं दे रही थी और कोहली आउट हो गए। इस दौरान अगर विराट कोहली थोड़ा कंट्रोल करते और संयम के साथ खेलते तो शायद बड़ी पारी खेल सकते थे।

जल्दी बल्लेबाजी करने आना विराट को पड़ा भारी ( Virat Kohli )

विराट कोहली को जल्दी बल्लेबाजी करने आना पड़ा और इस मैचिंग के आठवें ओवर में ही वह बैटिंग करने आ गए थे। इस दौरान विराट कोहली पहली गेंद पर ही आउट हो गए।स्कॉट बोलैंड ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी जिसे कोहली ने डिफेंस किया। गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और स्लिप में गई जहां स्टीव स्मिथ ने डाइव मार कैच लपकने की कोशिश की, लेकिन कैच लपक नहीं पाए और गेंद हवा में उछाल दी।

पास में ही खड़े मार्नस लाबुशेन ने कैच लिया। मैदानी अंपायर को संशय हुआ कि गेंद जमीन पर लगी है और उन्होंने तीसरे अंपायर की मदद ली। रिप्ले में दिखाया गया कि गेंद स्मिथ के हाथ में जाने के बाद हल्की से जमीन से लगी है और इसलिए तीसरे अंपायर ने कोहली को नॉट आउट करार दे दिया। अगर विराट कोहली धैर्य के साथ खेलते तो लंबी पारी खेल सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और जल्दी बाजी में आउट हो गए।

देखें वीडियो 

 

अनुष्का शर्मा का टूटा दिल

विराट कोहली जब ग्राउंड में खेलने गए तो उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को लगा के इस बार क्रिकेटर लंबी पारी खेलेंगे लेकिन पूरे देश के साथ-साथ क्रिकेटर ने अपनी पत्नी अनुष्का का दिल भी तोड़ दिया और पहले ही गेंद पर आउट हो गए।

Also Read:Cricket News: टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर का टेस्ट करियर हुआ समाप्त! रिटायरमेंट ही है अब एकमात्र विकल्प  

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles