Virat Kohli Premanand Ji Maharaj: विराट कोहली को मिला प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद, लगा दिया रनों का अंबार, बिल्कुल बदल गए किंग कोहली

Virat Kohli Premanand Ji Maharaj: विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी वह कुछ रनों से शतक से चूक गए थे। पूरी दुनिया में उनकी तारीफ हो रही है।

Virat Kohli Premanand Ji Maharaj: चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का कमाल देखने को मिल रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी ( Champions Trophy 2025 ) शुरू होते ही कोहली ने रनों का अंबार लगा दिया। हर मैच में कोहली कमाल कर रहे हैं जिसके बाद टीम इंडिया ( team India ) जीत हासिल कर रही है। पाकिस्तान को कोहली ने बुरी तरह से हराया वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। कुछ लोगों का कहना है कि विराट कोहली पर प्रेमानंद महाराज की कृपा बरस रही है।

कुछ समय पहले कोहली नें परिवार के साथ किया था प्रेमानंद महाराज का दर्शन ( Virat Kohli Premanand Ji Maharaj )

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले किए थे प्रेमानंद महाराज के ( Premanand Ji Maharaj ) दर्शन
विराट कोहली ( Virat Kohli ) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ( actress Anushka Sharma )दोनों ही प्रेमानंद महाराज के परम भक्त हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से ठीक पहले इस पावर कपल ने प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए थे. तो क्या प्रेमानंद महाराज से उस मुलाकात का ही असर है कि चैंपियंस ट्रॉफी में विराट के बल्ले का चलना जारी है? खासकर बड़े मैचों में तो ऐसा ही होता दिख रहा है. इस सवाल का कुछ हद तक हां में हो सकता है। क्योंकि, भक्ति के साथ-साथ विराट की मेहनत और काबिलियत का भी उसमें उतना ही योगदान है।

प्रेमानंद महाराज से मिलकर मिला सुकून, मैदान पर दिखा अलग विराट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत फरवरी में हुई, जबकि विराट कोहली अपनी पत्नी और बच्चों संग प्रेमानंद जी महाराज से मिलने उनके वृंदावन धाम आश्रम जनवरी में गए थे. ये उनका प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम का दूसरा दौरा था। इससे पहले वो जनवरी 2023 में भी वहां गए थे. प्रेमानंद जी महाराज से हुई ताजा मुलाकात में विराट-अनुष्का ने उनसे प्रेम भक्ति पर बात की थी. इस मुलाकात के बाद विराट फील्ड पर पहले से कहीं ज्यादा शांत और सरल से दिखे. उनके हाव-भाव में बदलाव दिखा. अब वो पहले जैसे गुस्सैल विराट नहीं रहे।

Also Read: Premanand Ji Maharaj: IIT बाबा ने प्रेमानंद महाराज को लेकर कह दी ऐसी बात हैरान हो गए लोग, बोले- यह समझना है उनको की आप…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles