World Cup Final IND VS AUS: वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय वायु सेना हवा में करेगी अपने शौर्य का प्रदर्शन

World Cup Final IND VS AUS: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं और अब वो अहमदाबाद में 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ भीड़ने वाली है...

World Cup Final IND VS AUS: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं और अब वो अहमदाबाद में 19 नवंबर, रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ भीड़ने वाली है। वही अहमदाबाद में गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर एयरफोर्स के कई विमान उड़ते हुए देखे गए। यह सभी विमान एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम के थे, जो हवा में अलग-अलग तरह के फॉर्मेशन बनाते नजए आए। इसके कुछ ही मिनटों बाद ही यह घोषणा कर दी गई कि वर्ल्ड कप फाइनल से पहले स्टेडियम के ठीक ऊपर एयरफोर्स के विमान हवा में करतब दिखाएंगे।

 

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले को यादगार बनाने के लिए यह एयर शो रखा गया है। आपको बता दें कि ये एयर शो मैच के पहले आयोजित होगा। स्टेडियम मे मौजूद दर्शक इस एयर शो को देख सकेंगे, साथ ही अहमदाबाद के कई हिस्सों से भी एयरफोर्स के इन विमानों को देखा जा सकेगा।

यह एयर शो को एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम द्वारा किया जाएगा। सूर्य किरण टीम भारतीय वायु सेना की वो टीम है जो एरोबेटिक्स शो के लिए ही बनाई गई है। वायु सेना यह टीम अपने नौ विमानों के साथ देशभर में कई एयर शो कर चुकी है और अब वर्ल्ड कप 2023 में भी अपना प्रदर्शन करने जा रही है। उम्मीद है कि वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान इस टीम के चार जेट विमान हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें:-  IND vs NZ, World Cup 2023 : कुदरत ने भी दिया सेमीफाइनल में टीम इंडिया का साथ

19 नवंबर को होगा घमासान

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर रविवार को खेला जाएगा। दोपहर 1.30 बजे टॉस होना है और 2.00 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जानी है। फाइनल मुकाबले में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है। अब देखना यह है की ये मैच किसके नाम होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस मुकाबले को देखने के लिए 1.25 लाख से ज्यादा दर्शक मौजूद रहेंगे। एयर शो के अलावा इस मुकाबले से पहले ब्रिटिश सिंगर दुआ लीपा का स्टेज परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगा।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles