Wrestlers Protest : पहलवानों के सपोर्ट में आए किसान खाप नेता

Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में पहलवानों के धरने का आज 16वां दिन है। जंतर-मंतर पर चल रहे इस धरने में आज से खाप पंचायतों के सदस्य भी शामिल हो गए हैं। खाप प्रतिनिधि यहां व्यवस्था बनाए रखने में भी खिलाड़ियों की मदद करेंगे।

रविवार को जंतर-मंतर पर हुई हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजस्थान के खाप नेताओं की महापंचायत में रेसलर्स के धरने का समर्थन किया गया था। इस महापंचायत में पंजाब के किसान संगठन भी शामिल हुए। खाप महापंचायत में बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई के लिए सरकार को 20 मई तक का अल्टीमेटम दिया गया। ऐसा न होने पर 21 मई को दोबारा महापंचायत बुलाकर बड़ा फैसला लिया जाएगा।

Wrestlers Protest at jantar mantar (2)

महापंचायत के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया था कि इस आंदोलन को खिलाड़ियों की कमेटी ही चलाएगी, लेकिन हर खाप रोजाना अपने 11-11 सदस्य रेसलर्स के समर्थन में जंतर-मंतर पर भेजेगी। यह लोग सुबह से शाम तक खिलाड़ियों के साथ रहेंगे।

Wrestlers Protest : समर्थन में आए तीनों सचिवों पर एक्शन

इस बीच, हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ (HWA) ने राज्य में झज्जर, नूंह और हिसार की जिला कुश्ती इकाई के सेक्रेटरी को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई फेडरेशन की गाइडलाइन के उल्लंघन और रेसलर्स के समर्थन में जंतर-मंतर पर जाने की वजह से की गई। इसके साथ हिसार में मिर्चपुर की भगत सिंह कुश्ती एकेडमी को भी निलंबित कर दिया है।

पहलवानों को 4 महिला संगठनों का समर्थन

पहलवानों को 4 महिला संगठनों अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संघ (AIDWA), भारतीय महिला राष्ट्रीय संघ (NFIW), अखिल भारतीय महिला सांस्कृतिक संगठन (AIMSS) और अखिल भारतीय अग्रगामी महिला संगठन (AIMS) ने भी समर्थन दिया है।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles