WTC Points Table 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम का ‘बैजबॉल’ फॉर्मूला फ्लॉप दिख रहा है. जिसका असर अब WTC प्वॉइंट्स टेबल पर भी पड़ा है. तीसरे टेस्ट में 434 रनों से मिली हार के बाद इंग्लैंड WTC 2025 के फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है. राजकोट में भारत ने इंग्लिश टीम के सामने 557 रनों का बड़ा टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए वो 122 रनों पर सिमट गई. भारत ने रनों के मामले में इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की, जिसका फायदा उसे WTC प्वॉइंट्स टेबल में हुआ है.
WTC 2023-25 points table after New Zealand beats South Africa in the second test.
New Zealand continue to remain at the top 🔥 pic.twitter.com/kqgrJQCmxj
— 🅒🅡🅘︎🅒︎🄲🅁🄰🅉🅈𝗠𝗥𝗜𝗚𝗨™ 🇮🇳❤️ (@MSDianMrigu) February 16, 2024
WTC Points Table में दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत
राजकोट में टीम इंडिया ने 434 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस जीत का फायदा उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2024 की प्वॉइंट्स में देखने को मिली है. रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम अब प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है. उसने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया है.
भारत के पास अब 59.52 पीसीटी अंक हो चुके हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास 55.00 पीसीटी अंक हैं. इस प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर कीवी यानी न्यूजीलैंड है, जिसके पास 75.00 पीसीटी अंक हैं.
इंग्लैंड को हुआ भारी नुकसान
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को दूसरे और तीसरे टेस्ट में करारी शिकस्त मिली. इससे उसे WTC प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान हुआ है. राजकोट टेस्ट से पहले इंग्लिश टीम 25.00 पीसीटी अंकों के साथ 7वें नंबर पर थी, लेकिन अब उसे एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो 21.87 पीसीटी अंकों के साथ 8वें स्थान पर खिसक गई है.