IPL : भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर और राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज युजवेंद चहल ने आईपीएल मैं एक बड़ा कृतिमान हासिल किया. कोलकाता के खिलाफ चल रहे आईपीएल मुकाबले में चहल ने यह इतिहास रचा. चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
चहल ने पूरे किए 184 विकेट
स्पिनर गेंबाज युजवेद्र चहल ने आईपीएल में 184 विकेट पूरे किए. चावल ने कोलकाता के खिलाफ 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान नीतीश राणा को आउट किया. वेंकटेश अय्यर को 57 रन पर वापस भेजने और 17वें ओवर में शार्दुल ठाकुर का विकेट चटकाने के बाद चावल ने अपने आईपीएल के 184 विकेट पूरे किए.
ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा
184 विकेट लेने के बाद चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया. इससे पहले ड्वेन ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी थे. ब्रावो ने आईपीएल में 183 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें : MS Dhoni : कैप्टन कूल की IPL 2023 की बैटिंग परफॉमेंस
IPL टॉप विकेट टेकर्स
आए जानते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
प्लेयर विकेट मैच
- युजवेंद्र चहल 184 143
- ड्वेन ब्रावो 183 161
- पीयूष चावला 174 176
- अमित मिश्रा 172 160
- रविचंद्र अश्विन 171 196
- लसित मलिंगा 170 122
- भुवनेश्वर कुमार 163 156
- सुनील नारायण 159 160
- हरभजन सिंह 150 163
- रवींद जडेजा 148 163
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।