Yuzvendra Chahal Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है। दोनों लंबे समय से अलग रह रहे थे और दोनों की तलाक की खबरें सामने आ रही थी और आज मुंबई कोर्ट में दोनों ने तलाक ले लिया। दोनों ने जज को बताया कि वह पिछले 18 महीने से एक दूसरे से अलग रह रहे थे इतना ही नहीं दोनों ने तलाक लेने की वजह भी बताई।
45 मिनट तक चली काउंसलिंग ( Yuzvendra Chahal Divorce )
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तलाक की अंतिम सुनवाई हुई और जज ने दोनों को काउंसलर के पास भेजा और दोनों की काउंसलिंग 45 मिनट तक चली। सेशन खत्म होने के बाद जज ने दोनों से कुछ सवाल पूछा।
आपसी सहमति से लिया तलाक
दोनों ने बताया कि दोनों आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं और इतना ही नहीं दोनों ने यह भी जज से कहा कि हम 18 महीने से अलग है। जज ने धन श्री वर्मा और युजवेंद्र चहल से पूछा कि आखिर आप दोनों अलग क्यों हो रहे हैं? उन्होंने कहा कि कंपैटिबिलिटी की वजह से एक दूसरे से अलग हो रहे हैं। लंबे समय तक सवाल जवाब के बाद जज ने कहा कि आज से दोनों पति-पत्नी नहीं है.
4 साल पहले हुई थी लव मैरिज
आपको बता दे कि दोनों की लव मैरिज 4 साल पहले हुई थी। डांस क्लास में युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा से मिले थे इसके बाद दोनों को प्यार हो गया और धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। दोनों का रिश्ता अच्छा चल रहा था अचानक दोनों की तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर आने लगी। दोनों ने तलाक ले लिया है और फ्रेंड्स काफी ज्यादा दुखी हैं।
धनश्री वर्मा ने लिखा था कि तनावग्रस्त होने से अच्छा है कि तलाक ले लिया जाए। खबर यह भी आ रही है की क्रिकेटर ने तलाक के बाद अपनी पत्नी को 60 करोड रुपए की अलीमनी राशि देने का फैसला किया है हालांकि इस बात पर किसी भी तरह की जानकारी ऑफीशियली नहीं सामने। दोनों को पावर कपल कहा जाता था और अक्सर क्रिकेटर की पूर्व पत्नी उनका हौसला बढ़ाने स्टेडियम जाती थी लेकिन अचानक से उन्होंने रिश्ता खत्म कर दिया।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।