Electricity Saving Bulbs: पांच सस्ते इनवर्टर बल्ब, बिजली जाने के बाद भी जलते हैं ये, जानें कीमत

Electricity Saving Bulbs: आज हम आपको कुछ ऐसे एलईडी बल्ब के बारे में बताएंगे जिनमें इन-बिल्ट बैटरी है। ये बेहद ही खास बल्ब है, आइए जानते है इनके बारे में सब कुछ...

Electricity Saving Bulbs: बिजली के बिल से परेशान है, या फिर अचानक लाइट के जानें से तंग रहते है, तो अगर ऐसा कुछ आपके साथ भी हो रहा है तो आज आपके लिए बेहद काम की खबर है, आज के इस लेख में हम आपको 5 बेहद ही बेहतरीन ऑप्शन लेकर आएं है, जिनको जानने के बाद आप अपनी पसंद के हिसाब से अपनी विकल्प चुन सकते है, और बिजली बार-बार जाने की टेंशन से भी छुटकारा पा सकतेहै, तो चलिए जानते हैं..

पढ़े:Tech Tips: ना करें ये गलतियां, नहीं तो Google हमेशा के लिए डिलीट कर देगा आपका Gmail और YouTube अकाउंट

इन बल्ब की खासयितें ये है कि ये बल्ब बिजली आने पर चार्ज हो जाते हैं और बिजली जाने पर अपने आप ऑन हो जाते हैं। इन बल्ब का बैटरी बैकअप 3-5 घंटे तक का होता है और इनकी बैटरी लाइफ सर्किल करीब 4 साल की होती है। चलिए जानते है कौन-कौन से है ये बल्ब

Philips 12W LED

Philips 12W LED की कीमत 600 रुपये से कम है और इसमें 2200mAH की बैटरी है इसके बैकअप की बात करें तो ये 4 घंटे का है और इसको चलाने पर आपका बिजली का बिल भी ना के बराबर आता है।

Halonix 12W Light Bulb

इसकी कीमत 500 रुपये से कम है। इसके साथ 1 महीने की वारंटी भी मिलती है। बिजली का बिल बेहद ही कम आता है। इसमें 2600mAh की बैटरी है जो कि अपने आप चार्ज होती है और 4 घंटे का बैकअप भी देती है।

Bajaj 9W B22 LED

इस फोन की बात करें तो इसकी कीमत करीब 600 रुपये है और यह भी 12 महीने की वारंटी के साथ आता है। इसका बैकअप 4 घंटे का है।

wipro 15W B22

wipro 15W B22 की बात करें तो ये बल्ब काफी अच्छी रोशनी देता है और इसकी कीमत 400 रुपये से भी कम है। इसके साथ एक खरीद पर 1 फ्री भी मिलता है।

HAVELLS 12W

हैवेल्स के इस इनवर्टर बल्ब को ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं ये बेहद ही खास और बेहतरीन है, इसकी कीमत 500 रुपये से कम है और इसके साथ 1 साल की वारंटी मिलेगी।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles