Aadhaar Card : आधार कार्ड हर भारतीय की भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाली सबसे पहली पहचान है, पहचान प्रमाणों में प्रथम पर रहने वाली ये आई डी कम्पयूटराइज्ड होती है, जिसमें सबका जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक डेटा दिया होता है, ये आई डी सभी को (Aadhaar Card) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा (Aadhaar card Photo Change) जारी की जाती है, और इस पर एक 12 अंकों की पहचान संख्या भी होती है, जो आपकी पहचान संख्या कहलाई जाती है।
कुछ ऑनलाइन तो कुछ ऑफलाइन होगा चेंज
नाम, पता, जन्मतिथि/उम्र, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल पता ऑनलाइन तो आप बदल सकते है, पर अगर बायोमेट्रिक (Aadhaar Card Photo) जानकारी जैसे फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन, और फोटोग्राफ जैसी चीजें आप केवल आधार नामांकन केंद्रों पर जाकर ही बदला वा सकते हैं।
आधार नामाकंन सेवा केन्द्रों का समय ( Aadhaar Card )
जो काम आप ऑनलाइन कर सकत हैं वो बेहतर है उससे आपको समय बचता है, पर जो काम ऑफलाइन ही होता है उसके लिए आपको ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करना होगा। जानकारी के लिहाज से बता दें कि ये केंद्र प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक खुले रहते हैं।तो चलिए बताते हैं, आपको वो आसान तरीका जिससे आप आसानी से फोटो को आधार को बदल सकते हैं…
आधार कार्ड में ऐसे बदलें फोटो
सबसे पहले आधार अपडेट फॉर्म के भरें आप इसको UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड करके इस काम को सकते है।
अब फॉर्म के साथ नजदीकी केंद्र पर जाएं, अब इसे जमा करके फिंगरप्रिंट और आईरिस कैप्चर जैसे बायोमेट्रिक डिटेल को दें।
आपको बता दें लाइव फोटो खीचवानें के लिए कैमरे का शुल्क आपको देना होगा और ये लगभग 100 रुपये होगा
इसके बाद अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) वाली पावती पर्ची जनरेट हो जाएगी
इस काम में आपको लगभग 90 दिन तक का समय लग जाता है। आपको बता दें कि इस बीच आप UIDAI की वेबसाइट पर URN के से अपना स्टेट्स भी चेक कर सकते हैं कि आपका फोटो अपडेट हुआ है, या नहीं।
फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uidai.gov.in पर जाएं और उसके बाद ‘डाउनलोड आधार’ पर क्लिक करें।
इसके बाद आप नामांकन आईडी, आधार संख्या, और वर्चुअल आईडी को दर्ज करें।
अब आपको कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘ओटीपी भेजें’ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इसके बाद वन टाइम पासवर्ड (OTP) पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेज दें।
अब आप ओटीपी दर्ज करें और इसके बाद ‘verify and download’ पर क्लिक करके टैप करें।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।