
AC Buying Tips: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और इस मौसम में एयर कंडीशनर (Air conditioner) की मांग भी बढ़ जाती है। खासकर उत्तर भारत में अप्रैल से लेकर सितंबर तक भयंकर गर्मी देखने को मिलता है। आप अगर इस गर्मी में अपने घर में एयर कंडीशनर लगवाना (AC Buying Guid) चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए वरना बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।
एयर कंडीशनर लगवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान (AC Buying Tips)
घर में एयर कंडीशनर ( air conditioner buying guide) चलाने के लिए आपके घर में हाई वोल्टेज वाले वायरिंग का होना अति आवश्यक है। आप अगर हाई वोल्टेज वाले वायरिंग (High Voltage wiring for air conditioner) का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो वायरिंग गाल सकती है। ऐसा न करने पर बिजली विभाग के तरफ से आप पर कार्रवाई की जा सकती है।
नया AC खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
नया एयर कंडीशनर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अपने कमरे के साइज का ध्यान रखना चाहिए। कमरे का साइज बड़ा है तो आपके 1.5 टन से लेकर 2 टन तक का एयर कंडीशनर लगवाना चाहिए। वहीं छोटे कमरे के लिए आप 1 टन का एयर कंडीशनर भी लगवा सकते हैं।
एनर्जी रेटिंग का रखें ध्यान
नया एयर कंडीशनर खरीदने से पहले बजट और एनर्जी रेटिंग का ध्यान रखना जरूरी है, अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप काम एनर्जी रेटिंग वाले एयर कंडीशनर को खरीद सकते हैं वहीं अगर आपका बजट ठीक है तो आप फाइव स्टार वाले एयर कंडीशनर को खरीद सकते हैं।
समय-समय पर सर्विस कराना है जरूरी
एयर कंडीशनर का समय-समय पर सर्विस करना जरूरी है वरना आपका एयर कंडीशनर खराब हो जाएगा। AC के कंप्रेसर पर ज्यादा लोड पड़ेगा तो वह खराब हो सकता है और ब्लास्ट भी हो सकता है इसलिए इसका विशेष ध्यान रखें।
Also Read:Smartphone Tips : गर्मियों में इस तरह रखें अपने स्मार्टफोन का ख्याल, वरना बम की तरह फट जाएगा मोबाइल
गर्मी में नया एयर कंडीशनर खरीदते समय आपको रेटिंग का विशेष ध्यान रखना चाहिए। थोड़ी सी गलती आपको परेशान कर सकती है।