Best Smartwatch On Amazon : अमेजन पर स्मार्टवॉच की धूम, ChatGPT के सपोर्ट के साथ 5,000 रुपयें के बजट में खरीदें ये स्मार्टवॉच

Best Smartwatche On Amazon : चैट जीपीटी के सपोर्ट के साथ सिर्फ 5,000 के बजट में शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टवॉच इन दिनों आप अमेजन से खरीद सकते हैं।

Best Smartwatch On Amazon : कभी स्मार्टवॉच की इतनी वैल्यु थी कि सिर्फ ज्यादा पैसों वाले लोग ही पहनते थे, उस समय ये काफी महंगी हुआ करती थी। कुछ ही कंपनियां इनको बनाती है, इनमें से एक एप्पल कंपनी है और एप्पल की स्मार्टवॉच की बात करें तो आम आदमी के लिए काफी महंगी पड़ती है।

इसके अलावा बाजार में आज कई ऐसी स्मार्टवॉच ब्रांड है जो बजट ग्राहकों के लिए स्मार्टवॉच लेकर आई है इनमें 500 रुपयों से लेकर 50,000 रुपये तक की स्मार्टवॉच उपलब्ध है। अगर आप भी सस्ते में स्मार्टवॉच चाह रहे हैं तो आज हम आपको कई बेहतर ऑप्शन देने जा रहें हैं, आइए जानते हैं..

Best Smartwatch On Amazon : बेस्ट ऑप्शन

Noise Biggest Launch Pro 5

इस स्मार्टवॉच की कीमत की कीमत की बात करें तो ये 3,999 रुपये की है और इसमें 1.85 इंच की अमोलेड डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग और DIY वॉच फेसस समेत 100 स्पोर्ट्स मोड्स के अलावा एक क्राउन साइड में दिया गया है, इस घडी को ऑपरेट कर सकते हैं।

Fire-Boltt Infinity Luxe Vivid

Fire-Boltt Infinity Luxe Vivid की बात करें तो इसमें 1.6 इंच की एचडी राउंड डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग और वायरलेस ईयरबड्स कनेक्ट भी दिए है और साथ ही इसके अलावा 300 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 110 इन-बिल्ट वॉच फेसस साथ ही 4GB इंटरनल स्टोरेज और वॉइस अस्सिटेंस का सपोर्ट भी इसमें दिया गया है। इस स्मार्टवॉच की कीमत की बात करें तो ये 3,850 रुपये है।

Huawei Band 7 Smartwatch

Huawei Band 7 Smartwatch की फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.47 इंच की डिस्प्ले के साथ फिटनेस ट्रैकर, स्लिम बेजल-लेस डिजाइन और दमदार बैटरी के अलावा 96 वर्कआउट मोड और SpO2 ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट मॉनिटर जैसी एडवांस्ड फीचर्स दे रखी है। एक लॉन्ग लास्टिंग बैटरी मिलती है और साथ ही इसका लुक बेहद ही स्लिम है। इसकी कीमत की बात करें तो ये 4,499 रुपये रखी गई है।

और पढ़े- Upcoming Smartphones 2024: iPhone 16 से Galaxy S24 तक, 2024 में लॉन्च होंगे ये 8 धांसू फोन, जानें डिटेल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles