Confirmed Train Tickets : दिवाली और छठ पूजा के लिए एकदम से ऐसे होगा कंफर्म रेल टिकट बुक, ये आसान 5 तरीके कर देंगे मुश्किल हल

Confirmed Train Tickets: अगर आप त्योहारों के इस सीजन में अपने घर जाने का प्लान कर रहे हैं पर आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है तो आप आज कुछ खास तरीकें बताते हैं

Confirmed Train Tickets: दिवाली और छठ पूजा मनाने के लिए भीड़ के चलते रेल टिकट का मिलना काफी मुश्किल होता है। लोगों के पास सबसे बड़ा सहारा भी रेलवे होता है, पर ज्यादा डिमांड होने की वजह से कंफर्म टिकट मिलना बेहद ही मुश्किल होता है। कंफर्म रेल टिकट के लिए आपको पहले रिजर्वेशन करवाना होता हौ नहीं तो तत्काल टिकट ही एकमात्र ऑप्शन बचता है, लेकिन जैसे ही इसकी विंडो खुलती है, कुछ ही समय में सारे टिकट बिक जाते हैं

पर अगर आप तत्काल टिकट के लिए कुछ खास टिप्स अपनाएं तो आपका की टिकट आसानी से बुक हो सकती है, चलिए जानते है वो खास टिप्स

इन बातों का रखें ध्यान

1. इंटरनेट कनेक्टिविटी

सबसे पहली बात तो आपको तत्काल टिकट को बहुत तेजी से बुक करना पड़ता, इसलिए इंटरनेट की कनेक्टिविटी बढ़िया होनी चाहिए। इसकी वजह से आप झट से अपनी टिकट को बुक कर सकते हैं।

2. IRCTC ऐप

वैसे तो आपको कई ऐप्स मिल जाएगी पर जब पेमेंट पेज पर कैप्चा डालना पड़ता है, इसकी अच्छी प्रैक्टिस पहले से ही करके रखें और अगर वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक है, तो IRCTC ऐप का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर होता है।

3. कई डिवाइस यूज करें

कंफर्म टिकट की संभावना बढ़ाने के लिए मुमकिन हो तो एक साथ कई स्मार्टफोन या डिवाइस से तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश करें। इससे काम आसानी से हो जाएगा। क्योंकि अगर एक डिवाइस किसी वजह से काम ना करें तो दूसरा आपके लिए काम में आ सकता हैं।

4. पेमेंट के ऑप्शन तैयार रखें

आप पेमेंट के लिए किस ऑप्शन को यूज करे रहें हैं उसकी सारी तैयारी पहले ही रखें फिर चाहे वो नेटबेंकिग हो या फिर डेबिट कार्ड हो। अपने सभी ऑप्शन को पहले से ही तैयार करके रखें

5. डिटेल्स पहले ही तैयार रखें

टिकट बुक करते समय आपको जो भी जानकारी डालनी है, उसे पहले ही तैयार रखें, IRCTC अकाउंट नहीं है तो पहले अकाउंट का रजिस्ट्रेशन करें।

इसे भी पढ़े- http://Diwali 2024 Smartphone Offer: बंपर धमाका! दिवाली के मौके पर आधे से भी कम कीमत पर खरीदें ये 5 बेस्ट कैमरा फोन

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles