
Samsung Smartphone : Samsung आज ऐसी स्थिति में है की वो आजकल सभी नए चाइनीज फोन को बीट कर रहा है. चाहे हजारों नए नए फोन लॉन्च हो जाए लेकिन जो जगह सैमसंग के Samrtphone ने लोगों के दिलों में बना रखी है उसको हटाना काफी मुश्किल है. अब सैमसंग ने मार्केट के अंदर अपना कब्जा जमाए रखने के लिए फिर एक बार लॉन्च कर डाला है एक न्यू स्मार्टफोन.
Samsung के इस न्यू फोन का नाम है Samsung Galaxy M54 5G स्मार्टफोन. इसमें आपको मिलने वाली है तगड़ी बैटरी जो कि काफी लंबे समय तक चलने वाली है. साथ ही इसमें फोटो खींचने के लिए दिया गया है बेहतरीन क्वालिटी का कैमरा. इसके बारे में बताते है पूरी जानकारी नीचे इस आर्टिकल में.
Samsung Galaxy M54 5G स्मार्टफोन की फुल जानकारी
इसमें आपको एक बड़ी टच स्क्रीन वाला 6.7-inch की Infinity-O Super AMOLED Plus डिस्प्ले दी जा रही है. जो कि FHD+ रेज्योलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ मिलने वाली है. आपको इसमें बता दें इंटरनल स्टोरेज के मामले में इसमें आपको 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है.
Samsung Galaxy M54 5G स्मार्टफोन का शानदार कैमरा
इसमें आपको शानदार और बेहतरीन क्वालिटी वाला 108 megapixel का मेन लेंस यानी की प्राइमरी कैमरा दिया गया है. दूसरा कैमरा इसका 8 megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ दिया गया है. और तीसरा कैमरा 2 megapixel का मैक्रो लेंस के साथ दिया है. वहीं इसके फ्रंट में 32 megapixel का सेल्फी और वीडियो चैट कैमरा दिया जा रहा है.
Samsung Galaxy M54 5G स्मार्टफोन की बैटरी
मिलने वाली है इसमें आपको तगड़ी और शानदार 6000mAh की सॉलिड बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आयेगी.
Samsung Galaxy M54 5G की कीमत
कीमत के मामले में इस फोन की कीमत आपको बाजार में मिलने वाली है 37,999 रुपए की.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें