How To Recover Instagram ID: बंद हो गया है Instagram ID तो आसानी से कर सकते हैं रिकवर, जानें कैसे

How To Recover Instagram ID : कई बार ऐसा होता है कि इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो जाता है। अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो गया है तो आप आसानी से इसे रिकवर कर सकते हैं। तो यह जानते हैं कैसे रिकवर करें अपना इंस्टाग्राम अकाउंट...

How To Recover Instagram ID: आज के समय में इंस्टाग्राम का उपयोग बड़े पैमाने पर किया जाता है। इंस्टाग्राम लोगो का डिजिटल पहचान बन चुका है और इस पर रेल्स बनाकर लोग कमाई करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि इंस्टाग्राम आईडी बंद या डिसएबल हो जाता है। आईडी बंद होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर कभी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो जाता है तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। हम आपको आसान ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम आईडी को रिकवर कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम से डायरेक्ट रिकवरी के लिए करें अपील ( How To Recover Instagram ID )

अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो गया है तो सबसे पहले आप इंस्टाग्राम की हेल्प सेंटर वेबसाइट पर जाएं और रिकवरी के लिए अपील करें।

रिकवरी अपील करने के लिए स्टेप्स

  • Instagram Help Centre पर जाइए।
  • My Instagram account has been disabled का ऑप्शन चुने।
  • अपना अकाउंट डिटेल्स जैसे की यूजर नेम ईमेल फोन नंबर डालिए।
  • बंद होने का कारण चुने और अपील सबमिट करें।
  • कुछ दिनों के बाद आपको इंस्टाग्राम टीम से ईमेल मिलेगा और आपका अकाउंट रिस्टोर से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
  • ईमेल या OTP की मदद से अकाउंट रिकवर करें
    अगर आपको अकाउंट लॉगिन में परेशानी हो रही है, तो आप ईमेल या फोन नंबर की मदद से रिकवरी कर सकते हैं.

कैसे करें?

  • Instagram ऐप खोलें और “Forgot Password?” ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अपना यूजरनेम, ईमेल या मोबाइल नंबर डालें.
    Instagram आपको OTP या पासवर्ड रीसेट लिंक भेजेगा.
  • नया पासवर्ड सेट करके लॉगिन करें.
  • फेसबुक लिंक्ड अकाउंट से लॉगिन करें
    अगर आपका इंस्टाग्राम Facebook से लिंक है, तो आप Facebook अकाउंट के जरिए लॉगिन करके आसानी से अकाउंट रिकवर कर सकते हैं.

कैसे करें?

  • Instagram लॉगिन पेज पर जाएं.
  • “Log in with Facebook” ऑप्शन चुनें.
  • अपने Facebook अकाउंट से लॉगिन करें और इंस्टाग्राम रिकवर करें.
  • Instagram Support Team से सीधे संपर्क करें
    अगर ऊपर दिए गए सभी तरीके काम नहीं कर रहे हैं, तो आप Instagram Support Team को डायरेक्ट ईमेल या रिपोर्ट कर सकते हैं.

स्टेप्स:

  • Instagram ऐप खोलें और Help ऑप्शन में जाएं.
    “Report a Problem” चुनें और अपनी परेशानी विस्तार से बताएं.
  • कुछ दिनों में आपको Instagram की सपोर्ट टीम से जवाब मिलेगा.
  • अगर आपका Instagram अकाउंट बंद या डिसेबल हो गया है, तो धैर्य बनाए रखें और ऊपर दिए गए स्मार्ट ट्रिक्स को आजमाएं. अकाउंट रिकवरी के लिए सही जानकारी भरना और Instagram की गाइडलाइन्स को फॉलो करना बहुत जरूरी है।

Also Read:Mathura Vrindavan Holi : मथुरा वृंदावन में होली मनाने का है प्लान तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना बढ़ सकती है परेशानी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles