Online Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए बड़ी खबर, अब ऑर्डर कैंसिल करने के लिए भी देना होगा इतना चार्ज

Online Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। अब ऑर्डर कैंसिल करने पर भी आपको चार्ज देना होगा। कंपनियों के द्वारा जल्द ही पॉलिसी में बदलाव किया जाएगा।

Online Shopping : ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए बड़ी खबर, अब ऑर्डर कैंसिल करने के लिए भी देना होगा इतना चार्जऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है और आजकल लोग बाहर जाने से अच्छा घर में बैठे ही शॉपिंग करना मानने लगे हैं।अमेजॉन फ्लिपकार्ट मीशो मिंत्रा जैसे कई ऐसे प्लेटफार्म है जहां से आसानी से घर बैठे अपने मनपसंद चीजों को मंगाया जाता है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि लोग एक ही चीज को बार-बार मांगते हैं और आर्डर कैंसिल करते हैं ऐसे में कंपनियों को काफी ज्यादा परेशानी होने लगती है।

ऑर्डर कैंसिल करने की परेशानियों को खत्म करने के लिए अब कंपनियों के द्वारा पॉलिसी में बदलाव किया जाएगा और आर्डर कैंसिल करने पर भी चार्ज लिया जाएगा। आप अगर किसी ऑर्डर को बुक कर लिए हैं और उसे कैंसिल करते हैं तो ऐसे में आपको ₹20 का चार्ज देना होगा। आपको बता दे बड़े पैमाने पर कैंसिलेशन की समस्या देखते हुए कंपनियों ने यह कदम उठाया है। एक बार ऑर्डर करने के बाद दोबारा जब आर्डर कैंसिल किया जाता है तो काफी ज्यादा घाटा लगता है। ऐसे में अब कंपनियां इसे रोकने के लिए कैंसिलेशन चार्ज लगाएगी।

करना पड़ सकता है इतना भुगतान ( Online Shopping )

टिप्सटर की ओर से एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि यह कैंसिलेशन चार्ज क्यों लिया जा रहा है। इसमें लिखा है कि सेलर्स और लॉजिस्टिक पार्टनर्स के वक्त और मेहनत को देखते हुए प्लेटफॉर्म उन्हें ऑर्डर कैंसल किए जाने की स्थिति में इसका मुआवजा देना चाहता है या कुछ भुगतान करना चाहता है। दावा है कि नई पॉलिसी के चलते अब 20 रुपये का एक्सट्रा चार्ज लिया जा रहा है।

Flipkart ने अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। ऐसे में सामने आए स्क्रीनशॉट से केवल कयास भर लगाए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि कैंसिलेशन फीस अलग-अलग ऑर्डर वैल्यू के लिए अलग हो सकती है और प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए यूजर्स को ज्यादा कैंसिलेशन फीस भी चुकानी पड़ सकती है।

Also Read:BPSC Exam: देने वाले है BPSC परीक्षा तो पढ़ ले ये जरूरी खबर, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles