Realme 11 5G : रियलमी कंपनी ने भारत में अपना नया फोन को 23 अगस्त को लॉन्च किया । इस सीरीज में कंपनी ने 2 स्मार्ट फोन रियलमी 11 5G और रियलमी 11X 5G के दो दो वेरिएंट्स लॉन्च करे है । इस के साथ में रियलमी ने एयर बर्डस 5 सीरीज के वायरलेस ईयरबर्डस को भी मार्केट में लॉन्च किया है ।
रियलमी 11 सीरीज 5G की स्पेसिफिकेशन
रियलमी कंपनी ने अपने दोनो फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट और 550 की निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ में 6.72 इंच का IPS LCD स्क्रीन दी है। परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने दोनो फोन में 6 NM पे बना मीडिया टेक डिमेसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर में दिया है । इस फोन में एंड्रॉयड 13 बेस्ड रियलमी UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेंगे। फोटोग्राफी के लिए रियलमी 11 5G 3x में झूम वाला 108 mp का प्राइमरी कैमरा मिलेगा । वही इसके दूसरे फोन रियलमी 11 X 5G में 64 mp का कैमरा मिलता है। रियलमी के इन दोनो फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 mp का फ्रंट कैमरा दिया है । वही पॉवर बैक अप में रियलमी 11X 5G में 33 वॉट का फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ में 5000 mAh की बैटरी दी है ।
इस स्मार्ट फोन की कनेक्टिविटी के लिए दोनो फोन में ड्युल बैंड वाईफाई , 5 ब्लूटूथ 5.2 , जीपीएस और चार्जिंग के लिए USB टाइप C चार्जर दिया है ।
रियलमी की एयर बर्ड्स भी लॉन्च
रियलमी कंपनी ने अपने लाइव इवेंट में रियलमी बर्ड्स एयर 5 सीरीज में 2 नए वायलेस एयरबर्ड्स लॉन्च करी है । जिस में रियलमी बर्ड्स एयर 5 प्रो और रियलमी बर्ड्स एयर 5 आती है ।
रियलमी कंपनी ने बर्ड्स एयर 5 प्रो की कीमत 4,999 हजार रूपए है और बर्ड्स एयर 5 की कीमत 3,699 रूपए है। लेकिन इसकी फर्स्ट सेल में रियलमी बर्ड्स एयर
5 प्रो में 500 रूपए की छूट और रियलमी बर्ड्स एयर 5 में 200 रूपए तक की छूट मिलेगी ।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें