Tech Knowledge Tips: फोन में आ रही है कम आवाज? तो अच्छी साउंड क्वालिटी के अपनाएं ये जबरदस्त तरीके, धमक कर आएगी आवाज

Tech Knowledge Tips: अगर आप अपने फोन में जबरदस्त साउंड क्वालिटी चाहते हैं तो हम आपको यहां कई शानदार तरीके बताएंगे, जिनको अपनाकर आप एंड्रॉयड डिवाइस में साउंड क्वालिटी अच्छी पा सकते हैं।

Tech Knowledge Tips: एंड्रॉयड फोन में कई बार ऐसा होता है कि साउंड क्वालिटी और दूसरे फंक्शन्स ठीक से काम नहीं करते हैं। मूड खराब तो तब होता है जब फोन पर बोलने वाले की उधर से आवाज भी ठीक से नहीं आती है या फिर गाने सुनते समय या वीडियो देखते समय साउंड क्वालिटी बेहतरीन तरीके से पर्फोम नहीं करती है। साउंड क्वालिटी गिरने के पीछे क्या है परेशानी और क्यों नहीं आती ठीक से आवाज, ऐसे में हम आपको कई जबरदस्त टिप्स के बारे में बताएंगे जिनसे आप इस परेशानी को दूर कर सकते हैं, आइए जानते हैं..

Tech Knowledge Tips: ये हैं कारगर तरीके

1. इक्वलाइजर सेटिंग

अधिकतर एंड्रॉयड डिवाइस में इक्वलाइजर सेटिंग्स इन-बिल्ट होती है और ऐसे में इन सेटिंग्स के माध्यम से आप एक्सपेरिमेंट करके अपनी च्वाइस के मुताबिक वॉल्यूम को बैलेंस लेवल पर कर सकते हैं और bass, treble और दूसरे फ्रीक्वेंसी मोड को भी एडजस्ट कर सकते हैं। ये आपके लिए बेहद ही कारगर हो सकता है।

2. Absolute Volume ऑप्शन को करें डिसेबल

एंड्रॉयड डिवाइस में अगर आपको साउंड क्वालिटी साफ-साफ नहीं आ रही है तो डेवलपर मेन्यू ऑप्शन में जाएं और फिर वहां Absolute Volume ऑप्शन को चेक करें कि वो ऑफ है या नहीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये ऑप्शन ब्लूटूथ डिवाइस और फोन के बीच में वॉल्यूम लेवल को लिंक करने का काम करता है। नॉइज या डिस्टॉर्शन फील होने की कंडिशन मेंइस सेटिंग को ऑफ कर सकते हैं।

3. हाई-क्वालिटी म्यूजिक करें डाउनलोड

अच्छी साउंड क्वालिटी के लिए हाई-क्वालिटी ऑडियो फाइल्स डाउनलोड करनी जरूरी है। हाई बीट रेट में म्यूजिक क्वालिटी भी बेहतर होती है।

4. ब्लूटूथ Codec सेटिंग्स को बदलें

ब्लूटूथ कोड्स वायरलेस हेडफोन्स में ट्रांसफर होने वाले डेटा को मेनटेन करते हैं. डिवाइसेज में स्टैंडर्ड कोडेक प्रोटोकॉल्स सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले कई तरह के मिलते हैं. ऐसे में एक तरीका ये है कि

क्वालिटी बेहतर करने के लिए एंड्रॉयड डिवाइसेज में SBC से लेकर एडवांस्ड ऑप्शन्स AAC और LDAC तक सेटिंग्स को बदल सकते हैं, इस चेंज से ऑडियो सेटिंग अच्छी हो जाएगी।

और भी पढ़े- http://Samsung 5G Smartphone Discount: पूरे 44% का डिस्काउंट, कीमत10 हजार से भी कम में, कैमरा नंबर-1 और फीचर्स का जवाब नहीं, आप भी जानें

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles