Tips & Tricks: फेसबुक काफी पापुलर सोशल साइट है जिस पर लोग अपना अकाउंट बनाकर अपनी प्रोफाइल बनाते है और अपनी पोस्ट-वीडियों, फोटो को डालकर आईडी को बढ़ाते है, साथ ही दूसरे जानकारों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्तों को फेसबुक पर इनवाइट किया जाता है, अक्सर सभी के फोन में फेसबुक ऐप होती है, चाहे वो फोन फिर आपके घर में हो या फिर पर्सनल यूज का है। पर कुछ सोशल साइट्स ऐसी है जो अनचाहे मैसेज्स फोटोज् और वीडियों को बीच में दिखाते हैं।
कई बार ऐसा होता है कि फेसबुक पर गंदे वीडियो दिखाई देते हैं और गंदे फोटो दिखाई देते हैं जिसकी वजह से कई तरह की परेशानियां होती है। ऐसे फोटो और वीडियो की वजह से परेशानियां बढ़ने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप अपने फोन में कुछ सेटिंग कर सकते हैं। इस सेटिंग से आपकी परेशानियां दूर हो जाएगी। आप यह आसान सेटिंग करके ऐसे वीडियो और फोटो से छुटकारा पा सकते हैं। तो आईए जानते हैं कैसे करें सेटिंग…
फेसबुक चलाते समय कभी कुछ अनचाहे ( Tips & Tricks )
एडवर्डाइजमेंज या फिर कुछ गंदे वीडियो और फोटो भी आ सकते हैं जिन्हें देखना बच्चों के लिए सही नहीं है, और इससे माहौल काफी खराब होता है, तो चलिेए आज आपको बताते हैं कुछ सिंपल स्टेप्स जिनको अपनाकर आप कुछ सेटिंग में बदलाव कर इन चीजों से बच सकते हैं, आइए जानते हैं..
फॉलो करें ये स्टेप्स
स्टेप 1- सबसे पहले फेसबुक को ओपन करें और इसके ओपन होने के बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ दिख रही अपनी प्रोफाइल फोटो वाले आइकन पर टैप करें।
स्टेप 2– प्रोफाइल फोटो वाले आइकन पर टैप करने के बाद सेटिंग्स एंड प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3- सेटिंग्स एंड प्राइवेसी प्शन पर क्लिक करने के बाद, अब आप प्रेफरेंस सेक्शन में न्यूज फीड ऑप्शन पर टैप करना होगा।
स्टेप 4– न्यूज फीड ऑप्शन पर टैप करने के बाद Reduce ऑप्शन पर अब क्लिक करें और फिर सेंसेटिव कंटेंट पर क्लिक कर Reduce More पर क्लिक करें।
इस तरह फेसबुक में छुपा ये फीचर अश्लील कंटेंट को टाइमलाइन पर आने से रोक देगा और बेवजह आने वाली इन वल्गर फोटो और वीडियों को साइड कर देगा।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।