USSD Fraud Alert: देश में तेजी से बढ़ रहे साइबर फ्रॉड को देखते हुए सरकार ने मोबाइल यूज़र्स के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है। गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली साइबर सुरक्षा एजेंसी I4C (Indian Cyber Crime Coordination Centre) ने एक नए और खतरनाक USSD कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम को लेकर अलर्ट किया है।
क्या है USSD स्कैम और कैसे काम करता है? (USSD Fraud Alert)
USSD (Unstructured Supplementary Service Data) एक ऐसी मोबाइल सर्विस है जो बिना इंटरनेट के काम करती है। इसी तकनीक का गलत इस्तेमाल कर साइबर अपराधी लोगों को निशाना बना रहे हैं।
स्कैमर पहले भरोसा जीतता है, फिर नेटवर्क समस्या या वेरिफिकेशन का बहाना बनाकर यूज़र से कोड डायल करवाता है। इसके बाद OTP, बैंक कॉल और जरूरी अलर्ट सीधे अपराधियों तक पहुंचने लगते हैं।
भूलकर भी डायल न करें ये कोड
- *21* मोबाइल नंबर#
- *67* मोबाइल नंबर#
- *61* मोबाइल नंबर#
- *62* मोबाइल नंबर#
इन कोड्स के जरिए आपके फोन की कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव हो जाती है। किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर इन नंबरों को डायल न करें।
गलती हो जाए तो तुरंत क्या करें?
अगर आपने गलती से ऐसा कोई कोड डायल कर लिया है, तो तुरंत ये कदम उठाएं:
- ##002# डायल करें — इससे सभी कॉल फॉरवर्डिंग बंद हो जाएगी
- संचार साथी पोर्टल या ऐप पर शिकायत दर्ज करें
- फीचर फोन यूज़र 1930 हेल्पलाइन पर कॉल कर साइबर फ्रॉड रिपोर्ट करें
सरकार की अपील
सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें। बिना पूरी जानकारी के कोई भी टेक्निकल कोड डायल न करें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत रिपोर्ट करें।
थोड़ी सी सतर्कता आपको बड़ी आर्थिक ठगी से बचा सकती है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।

