Home टेक्‍नोलॉजी WhatsApp hack warning: WhatsApp हैक तो नहीं? इन 5 नए संकेतों से...

WhatsApp hack warning: WhatsApp हैक तो नहीं? इन 5 नए संकेतों से तुरंत पहचान करें

WhatsApp hack warning: अगर आपके WhatsApp से ऐसे मैसेज जा रहे हैं जिन्हें आप नहीं भेज रहे, तो सावधान हो जाइए। यह साफ इशारा है कि आपका अकाउंट कहीं और से नियंत्रित हो रहा है।

WhatsApp hack warning
WhatsApp hack warning

WhatsApp hack warning: आज के समय में WhatsApp सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं, बल्कि बैंक अलर्ट, OTP और पर्सनल डेटा का सबसे बड़ा जरिया बन चुका है। ऐसे में साइबर ठग WhatsApp को निशाना बना रहे हैं। हाल के दिनों में भारत में WhatsApp हैकिंग के मामले तेजी से बढ़े हैं और लोग अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धो बैठते हैं।

पहला संकेत: अपने आप भेजे जा रहे मैसेज (WhatsApp hack warning)

अगर आपके WhatsApp से ऐसे मैसेज जा रहे हैं जिन्हें आप नहीं भेज रहे, तो सावधान हो जाइए। यह साफ इशारा है कि आपका अकाउंट कहीं और से नियंत्रित हो रहा है।

 दूसरा संकेत: बार-बार लॉगआउट होना

अगर आपका WhatsApp बार-बार खुद लॉगआउट हो रहा है या बिना कारण ऐप बंद हो रहा है, तो यह किसी अनजान डिवाइस के लॉगिन का संकेत हो सकता है।

 तीसरा संकेत: अनजान ग्रुप में जोड़ दिया जाना

अगर आप अचानक ऐसे ग्रुप में जुड़ जाते हैं जिन्हें आप नहीं जानते, तो यह हैकिंग का एक बड़ा संकेत हो सकता है।

 चौथा संकेत: बैटरी और डाटा की खपत अचानक बढ़ना

हैक किए गए फोन में बैकग्राउंड में वायरस या स्पाई ऐप चलने लगता है, जिससे बैटरी तेजी से खत्म होती है और इंटरनेट डेटा भी ज्यादा खर्च होता है।

 पांचवा संकेत: OTP न मिलने की समस्या

अगर आपको WhatsApp लॉगिन का OTP नहीं मिल रहा, तो हो सकता है कोई और आपका अकाउंट एक्टिवेट करने की कोशिश कर रहा हो। 

कैसे बचें हैकिंग से?

  • Two-Step Verification जरूर ऑन करें
  • अनजान लिंक पर क्लिक न करें
  • किसी को OTP शेयर न करें
  • पब्लिक Wi-Fi पर लॉगिन से बचें
  • फोन में एंटीवायरस रखें

विशेषज्ञ की चेतावनी

साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक छोटी सी लापरवाही आपकी पूरी डिजिटल ज़िंदगी खतरे में डाल सकती है। समय रहते सावधान रहना ही सुरक्षा है।

Also Read:Health Tips: 40 की उम्र के बाद बढ़ने लगता है इन बीमारियों का खतरा, महिलाएं इस तरह रखे अपना ख्याल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version